बुलन्दशहर : खानपुर वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को नगर पंचायत कार्यालय मे वार्ड सभासदों की मिटिंग की गई जिसमे नगर पंचायत की ओर से गरीब लोगों मे बाटने के लिए सभासदों को मास्क दिए गए मीटिंग के दौरान नगर पंचायत ईओ नवीन कुमार सिंह ने सभासदो से कहा कि सभी अपने अपने वार्ड मे लॉकडाउन के नियमों का अच्छे से पालन कराएं कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घर से बाहर न निकले आवश्यक हो तो मास्क लगाकर घर से निकले सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें और जो आवश्यक वस्तुओं की दुकाने हैं प्रशासन द्वारा दिए गए समयनुसार ही खुले कोई भी व्यक्ति या दुकानदार उल्लंघन करता मिले तुरन्त पुलिस को सूचना दें इस दौरान ईओ नवीन कुमार सिंह ने प्रत्येक सभासद को 100 मास्क दिए ईओ नवीन कुमार सिंह, ने बताया कि सभासदों को मास्क दिए गए हैं जो अपने अपने वार्ड मे जाकर गरीब लोगों मे वितरित करेंगे साथ ही सभी सभासदों से कहा गया है कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता मिले उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की तरफ से एनाउन्समेंट भी कराया जा रहा है कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घर के बाहर मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस दौरान मिटिंग मे ईओ नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा, अब्दुल सलाम, बुधवा कुरेशी, धर्मेन्द्र कुमार, फैमुददीन कुरेशी, सुभाष लोधी, इमरान कुरेशी व भौपाल सैनी आदि समस्त सभासदगण मौजूद रहे ।
बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों पर होगी कार्रवाई "नवीन कुमार