बिती रात्रि को पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पहुँचे मुरली नगला मृतक के परिजनों से की मुलाकात


शिकारपुर : बिती रात्रि को पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पहुँचे मुरली नगला मृतक के परिजनों से की मुलाकात और उनको ढाढ़स बँधा, मृतक का अन्तिम संस्कार करवाया मृतक युवक रोबिन की हत्या हुई जो कि मुरली नगला शिकारपुर विधानसभा का रहने वाला है और हत्या हिरनोट में हुई है गांव के लोगों में चर्चा की गुड्डू पंडित जैसा नेता और कोई नहीं जो आधी रात में चलकर आया है भगवान गुड्डू पंडित जी कि उम्र बड़ी करे ।