उन्नाव : विकासखंड नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने सूबे के मुखिया यसस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की प्रेरणा से एवं जनपद के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के कुशल निर्देशन में विकासखंड के समस्त 75 ग्राम सभाओं में सैनीटाइजर की व्यवस्था एवं ब्लीचिंग पाउडर व दवा छिड़काव की व्यवस्था विकासखंड स्तर से सुनिश्चित कराई जिसका शुभारम्भ मुख्यालय स्थित क्षेत्रपंचायत कार्यालय को खुद पूर्णतया सैनिटाइज करके किया ।
आज सम्पूर्ण देश कोरोना जैसी महामारी से फाइट कर रहा है पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है । इस संकट की घड़ी में नवाबगंज के युवा तेजतर्रार ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह विकासखंड में निरंतर निगरानी रखे हुए हैं विकासखंड में कोई भूखा न सोये इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं
प्रमुख के द्वारा यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत के कुशल नेतृत्व तथा जिला प्रशासन के निर्देशन में विकासखंड नवाबगंज के सभी गांवों में दवाई का छिड़काव कार्य लगातार सुनिश्चित किया जा रहा है।