ब्रेकिंग :- 10 अप्रैल 2020 शाम 7:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें... 

 ➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए, कोरोना को लेकर देशभर का आंकड़ा जारी,  देश में कोरोना से 199 लोगों की मौत हुई, 24 घंटे में 678 लोग कोरोना से संक्रमित,  20473 विदेशियों को बाहर निकाला गया है, अभी तक देश में 6412 कोरोना के मरीज, 503 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक किए गए। 


➡दिल्ली- बंगाली मार्केट की पेस्ट्री शॉप ऑनर को नोटिस, NDMC ने ऑनर को कारण बताओं नोटिस भेजा, लॉकडॉउन में दुकान पर 35 लोग मौजूद थे, दिल्ली पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था।     


➡लखनऊ- KGMU से कोरोना का मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज,लखीमपुर निवासी मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ,फिलहाल 7 मरीज KGMU आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती, आज केजीएमयू में 390 सैंपल की जांच की गई, सैंपल में 5 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, 385 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।


➡लखनऊ- सीएम योगी को मंत्री नंदी ने सौंपा चेक, अल्पसंख्यक कल्याण की ओर से सौंपा चेक, 1.79 करोड़ से ज्यादा का चेक सौंपा, मदरसा शिक्षकों ने दिया एक दिन का वेतन। 


➡लखनऊ- लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा, डीसीपी नॉर्थ फोर्स के साथ करा रहे पालन, बेवजह घूमने वालों पर की गई कार्यवाही, IIM चौराहे पर डीसीपी नॉर्थ ने संभाली कमान।    


➡लखनऊ- केजीएमयू में 390 सैम्पलों की जांच हुई, 390 में से 5 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव, 390 में से 385 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव।        
 
➡प्रयागराज- शराब तस्करी के मामले में दुकान सील, लाइसेंसी दुकान से शराब तस्करी हो रही थी, पुलिस ने कार से शराब बरामद की थी,  एक्साइज विभाग को भेजी थी रिपोर्ट,  एक्साइज विभाग ने दुकान को किया सील।   


➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, महिला ब्लड कैंसर से पीड़ित थी-पति, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का मामला।  


➡अलीगढ़- तोशिबा कंपनी के हजारों मजदूर परेशान, कंपनी ने सभी मजदूरों का वेतन रोका है, पिछले 3 महीनों से मजदूरों को वेतन नहीं, अलग-अलग राज्यों से मजदूर यहां फंसे हैं, ना खाने का राशन दिया ना रहने की जगह,  हरदुआगंज पावर हाउस में रुके हैं मजदूर। 


➡आगरा - SN मेडिकल कॉलेज में होगा कोरोना टेस्ट,मेडिकल कॉलेज में चल रही विशेष ट्रेनिंग,सोमवार से आगरा में कोरोना की जांच,ICMR और NIV से मिलेगी अब स्वीकृति, डॉ आरती लैब की टीम को लीड करेंगी, अभी तक केजीएमयू भेजा जाता था सैंपल।


➡मथुरा-आगरा निवासी 2 लोगों को कोरोना वायरस,डॉ हेडगेवार  अस्पताल में भर्ती कराया गया,वृंदावन क्षेत्र में मरीज की सूचना पर हड़कंप,स्थानीय लोगों ने अस्पताल का घेराव किया,मरीजों को आगरा,दिल्ली ले जाने की मांग,बीमारी फैलने की आशंका पर किया हंगामा,मरीज शिफ्ट नहीं किए तो आंदोलन करेंगे।
 
➡नोएडा- लॉकडॉउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, कोरोना संक्रमितों को शरण देने वालों पर केस,  ग्रेटर नोएडा के बेगमपुर में कार्रवाई,  ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में केस दर्ज,  उल्लंघन करने वाले 13 लोगों पर केस।   
   
➡ आजमगढ़-  डीएम एनपी सिंह ने खबर का संज्ञान लिया,  नगर पालिका ईओ और सीएमएस तलब ,  फटकार के साथ ही मांगा स्पष्टीकरण,  हर हाल में मरीजों को मिले भोजन- डीएम,  जिले में पर्याप्त खाद्यान्न है- एनपी सिंह।   
 
➡हरदोई- कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला, बिलग्राम में लगाई गई 47 टीमें, 13 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया, पूरे इलाके को सील किया गया।


➡गोंडा- शेल्टर होम में महिला ने बच्चे को दिया जन्म,बिहार निवासी महिला ने बच्चे को दिया जन्म,बिहार से मजदूरी के लिए गोंडा आई थी महिला,महिला को जिला अस्पताल भेजा गया, रेलवे कॉलोनी के गांधी कॉलेज का मामला।


➡वाराणसी- दवा मंडी को किया गया सेनेटराइज,नगर निगम-फायर ब्रिगेड ने किया सेनेटाइज,शहर के कई हिस्सों को किया जा रहा सेनेटाइज, जिले में 4 स्थानों को बनाया गया हॉटस्पॉट।


➡चित्रकूट- अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला,एसओ समेत 3 पुलिसकर्मी हमले में घायल,सीएचसी में सभी को भर्ती कराया गया है,हमले से आक्रोशित पुलिस ने पिटाई की,आरोपी ग्रामीणों की पुलिस ने पिटाई की, पहाड़ी थाना क्षेत्र के रैया पुरवा का मामला।


➡आगरा- आईजी ए. सतीश गणेश ने मीटिंग की,रेंज के साइबर सेल प्रभारियों से मीटिंग,लॉकडाउन के बीच साइबर सेल के केस,साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने पर चर्चा,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की गई, साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के निर्देश।


➡नोएडा- 75 हजार जरूरतमदों को पहुंचाया खाना,निजी संस्थान 1 लाख लोगों को दे रही खाना,प्राधिकरण के चल रहे हैं 5 कम्युनिटी किचेन,सभी एनजीओ से प्राधिकरण ने की अपील, सीलिंग इलाकों में भी पहुंचाया जा रहा खाना।


➡ग्रेटर नोएडा - फेलिक्स हॉस्पिटल की बहुत बड़ी लापरवाही,कोरोना संदिग्ध मरीज को रोड पर ही छोड़ा,हॉस्पिटल एम्बुलेंस ने मरीज रोड पर छोड़ा,हॉस्पिटल ने जिम्स में मरीज रेफर किया था, एम्बुलेंस वाला NIU के बाहर ही छोड़कर भागा,सूचना पर पुलिस ने महिला को भर्ती कराया।


➡बस्ती- बस्ती में एक और कोरोना पॉजिटिव केस,बस्ती में युवक कोरोना से संक्रमित मिला,बस्ती में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 9,पहले मृतक के मामा को कोरोना वायरस,कैली अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, डीएम बस्ती आशुतोष निरंजन ने की पुष्टि।


➡नोएडा- सीलिंग एरिया में ड्रोन से निगरानी, हॉटस्पॉट एरिया में ड्रोन से निगरानी, पॉश और घने एरिया में ड्रोन से निगरानी, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई।     


➡औरैया- लॉकडॉउन में शराब की कालाबाजारी, कालाबाजारी पर आबकारी विभाग का एक्शन, आबकारी विभाग ने कई दुकाने सील की, औरैया के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई। 
 
➡हाथरस- IITBP  जवान की हत्या का मामला, पैसे मांगने को लेकर हुआ था विवाद, दो आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया, सादाबाद क्षेत्र के मढनई का मामला। 


➡उन्नाव- ASP वीके पांडेय ने सादी वर्दी में की चेकिंग, प्राइवेट गाड़ी से चेकिंग के लिए निकले, जाजमऊ पुल, नया पुल, पुराने पुल पर चेकिंग की, ASP ने 3 बॉर्डर पॉइंट को भी चेक किया।


➡सिद्धार्थनगर- गेहूं की फसल में लगी भीषण आग,कंबाइन से निकली चिंगारी से लगी आग,50 बीघा फसल जलकर हुई राख,घंटों बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, डुमरियागंज तहसील क्षेत्र का मामला।


➡सीतापुर - दिल्ली से लौटे युवक की संदिग्ध मौत,युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,7 दिन पहले दिल्ली से लौटा था युवक,खांसी,बुखार के चलते CHC में था भर्ती,पिसावा थाना क्षेत्र बिलिईया का मामला।