ब्रेकिंग 11 अप्रैल 2020 सुबह 10:00 बजे की  बड़ी ख़बरें..

 ➡लखनऊ- कोरोना की वजह से अस्पतालों में पसरा सन्नाटा, नामचीन अस्पतालों में नहीं दिख रहे मरीज, ओपीडी और एमरजेंसी भी पूरी तरह पड़ी खाली, ट्रामा सेंटर, KGMU,प्राइवेट अस्पतालों में सन्नाटा, कोरोना के खौफ से मरीज़ भी घर के अंदर कैद।


➡लखनऊ- ट्रामा सेंटर से महिला को डॉक्टरों ने किया वापस, छपिया ज़िले से पति का इलाज कराने आई थी, शुगर की शिकायत होने पर पति को लेकर आई थी, कोरोना के चलते डॉक्टरों ने किया बैरंग वापस, चौक के ट्रामा सेंटर में बुज़ुर्ग को नहीं मिला इलाज।


➡लखनऊ- 1 महीने से महिला का नहीं हो रहा इलाज, ट्रामा सेंटर के बाहर बैठी महिला का इलाज नहीं, पैर से मजबूर होने से नहीं चल सकती महिला, महिला को फ्री इलाज का दिया गया था भरोसा।


➡प्रयागराज- लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई लगातार जारी, कल उल्लंघन करने पर 21 के खिलाफ केस दर्ज, 9 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लॉकडाउन में 6224 वाहनों की चेकिंग की गई, 1024 वाहनों का पुलिस ने किया चालान, प्रयागराज में 8 वाहनों को पुलिस ने किया सीज, पुलिस ने दो हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला।


➡प्रयागराज- एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की बड़ी कार्रवाई, सोरांव थाने में तैनात हेडकांस्टेबल पर कराया केस, कांस्टेबल,मुंशी समेत 2 व्यक्तियों पर केस दर्ज, सोरांव थाने के मालखाने से शराब बेचने का आरोप, कांस्टेबल समेत तीन आरोपियों को भिजवाया जेल, हेडकांस्टेबल विजय बहादुर यादव हुआ फरार।


➡प्रयागराज- पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला, पुलिस ने आरोपी फरीस सुल्तान को पकड़ा, अपनी फेसबुक आईडी पर किया था टिप्पणी, अजंता सिनेमा के पास से किया गिरफ्तार, आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश।


➡प्रयागराज- चार कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई निगेटिव, 26 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के भेजे गए थे सैंपल, 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट का अभी भी है इंतजार, 877 व्यक्तियों का कराया गया है स्वास्थ्य परीक्षण, सभी को क्वॉरेंटाइन में रहने का दिया गया निर्देश।


➡गोंडा- तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को रौंदा, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने पिकअप गाड़ी को पकड़ा, पिकअप चालक पुलिस हिरासत में, केला लेकर मंडी आ रही थी पिकअप, उतरौला रोड नवीन सब्जी मंडी का मामला।


➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में 13 हॉटस्पाट बनाए गए हैं, 13 में से एक गांव में ड्रोन कैमरे से निगरानी, मसूरी गांव में ड्रोन कैमरे से निकरानी, मसूरी गांव को किया गया है सील, मसूरी गांव में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।


➡बदायूं- बदायूं में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, जिला अस्पताल से बरेली किया गया शिफ्ट, 10 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे, 10 में से एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव, सहसवान क्षेत्र के भवानीपुर का मामला।


➡बागपत- जिलेभर से 305 कोरोना के सैम्पल लिए गए, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ भेजा, कोरोना संदिग्धों की संख्या में लगातार इजाफा, अभी तक 135 की रिपोर्ट आई है निगेटिव, जिलेभर में करीब 280 लोग गए गए क्वॉरेंटाइन।


➡मेरठ- जिले में कोरोना के 4 नये पॉजिटिव मरीज, शास्त्रीनगर का निजी डॉक्टर भी संक्रमित, महाराष्ट्र से आये पहले मरीज से संक्रमित डॉक्टर, जिले में अब 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज।


➡संभल- 20 लोगों को आइसोलेट किया गया, इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, दूसरे प्रदेश से आए मजूरों के सैंपल भेजे, नोडल अधिकारी डॉ अफजल कमाल ने की पुष्टि।