ब्रेकिंग News :- 22 अप्रैल 2020 12:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें..

 ➡दिल्ली- देशभर में कोरोना के 19,984 मरीज, देश में कोरोना के 15474 सक्रिय केस, देश में 24 घंटे में 1383 नए मामले आए, देश में 24 घंटे में 50 मरीजों की मौत, देशभर में कोरोना से 640 लोगों की मौत, देश में अब तक 3870 कोरोना मरीज ठीक।


➡दिल्ली- चीन से आए रैपिड टेस्ट किट पर  रोक लगी, रैपिड टेस्ट किट पर फिलहाल रोक लगा दी, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने रोक लगाई, खराब टेस्ट किट पर चीनी दूतावास ने दी सफाई, भारत की मदद करेगा चीन- चीनी दूतावास, चीन की प्रमाणित कंपनियों से ही सामग्री लें- चीनी दूतावास, प्रमाणित कंपनियों से मेडिकल सामग्री लें- चीनी दूतावास, सत्यापित कंपनियों से मेडिकल सामग्री लें -चीनी दूतावास, भारत ने चीन से करीब 9.5 लाख टेस्ट किट खरीदी थी , जिसमें साढ़े 5 लाख रैपिड टेस्ट किट है।


➡दिल्ली- ईस्ट MCD की 2 सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, ईस्ट MCD की एक सफाई कर्मचारी की मौत हुई, 51 वर्षीय महिला सफाई कर्मचारी की मौत, ईस्ट MCD के शाहदरा जोन में करती थी काम, 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती की गई थी, दूसरी महिला ने एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती।


➡दिल्ली- फेसबुक ने JIO कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी, JIO कंपनी में 10% हिस्सेदारी खरीदी, फेसबुक और रिलायंस JIO में बड़ी डील, फेसबुक ने 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी, फेसबुक-JIO में 43,574 करोड़ की बड़ी डील, JIO कंपनी में अब 9.99% FB की हिस्सेदारी, मुकेश अंबानी की कंपनी में FB की हिस्सेदारी।


➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 87 हुई, कृष्णापूरी की गली न. 3 हॉट स्पॉट घोषित किया गया, कृष्णापूरी के गली नं. 3 के आसपास इलाका सील हुआ।


➡लखनऊ- KGMU में कल 704 सैंपलों की जांच, 704 सैंपलों में 12 कोरोना पॉजिटिव, 12 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, लखनऊ के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक युवक बलरामपुर अस्पताल में भर्ती, दूसरा GCRG मेडिकल कॉलेज में भर्ती, 3 लोग BKT के RSM अस्पताल में भर्ती, आगरा के 7 लोगों में कोरोना पॉजिटिव, सभी 7 मरीज SNMC आगरा में भर्ती हैं।


➡लखनऊ- लोकबंधु अस्पताल कोरोना लेवल टू हॉस्पिटल बना, अब यहां सिर्फ पॉजिटिव मरीज भर्ती किए जाएंगे, शासन के निर्देशानुसार सभी तैयारियां की जा रही, पॉजिटिव मरीजों के इलाज के संसाधन भी मंगवाए, लोकबंधु अस्पताल में अब कोरोना मरीज ही भर्ती होंगे।


➡गोरखपुर- अवैध रूप से सेनेटाइजर बनाने,बेंचने का पर्दाफाश, कोरोना के खौफ से सेनेटाइजर की मांग बढ़ी है, धंधेबाजों ने बाजार में नकली सेनेटाइजर भी उतारा, औषधि विभाग,पुलिस की टीम ने की छापेमारी, 1500 बोतल सेनेटाइजर, 600 डब्बे, स्टीकर बरामद, पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत में, गोरखनाथ के शास्त्रीपुरम कॉलोनी में था कारोबार।


➡कन्नौज- कातिल कोरोना से लगातार संघर्ष जारी, नवीन मंडी में अब गेट पर पास से होगी एंट्री, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया कदम, मंडी परिसर में फुटकर सब्जी बिक्री पर रोक, मंडी ने दुकानदारों को सेनेटाइजर,मास्क दिए, नवीन मंडी की अस्थाई सब्जी मंडी का मामला।


➡अमरोहा- अमरोहा में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में 5 और लोग कोरोना पॉजिटिव, लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, अमरोहा में कोरोना मरीजों की संख्या 22, 80 से अधिक लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग, सीएमओ डॉ मेघ सिंह ने की पुष्टि।


➡मेरठ- मेडिकल से 9 मरीजों की फरारी का मामला, पुलिस की सूचना पर सभी मरीज वापस लौटे, रात 8 बजे निगेटिव पाए जाने पर बाहर लाए गए थे, डेढ़ घंटा इंतजार के बाद भी नहीं मिला कोई वाहन,, मेडिकल के स्टाफ ने साफ नहीं की थी स्थिति, निगेटिव पाए जाने पर घर चले गए थे सभी मरीज।


➡प्रतापगढ़- पान मसाले पर प्रतिबंध के बावजूद हो रही बिक्री, अवैध तरीके से लाया जा रहा गुटका हुआ बरामद, चीनी,स्नैक्स के नीचे दबाकर लाया जा रहा था गुटखा, चोरी से लाया जा रहा 6 झाल गुटखा किया बरामद, नगर कोतवाली के चिलबिला चौकी के पास का मामला।


➡बांदा- कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर क्वारेंटीन, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी आज से होंगे क्वारेंटाइन, एक होटल में सभी को क्वारेंटाइन किया जाएगा, सभी लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे, मेडिकल कॉलेज अपने कर्मियों के प्रति सतर्क है।


➡बागपत- बागपत में गेहूं क्रय केंद्र पर घटतौली, घटतौली होने पर किसानो ने किया हंगामा, निर्धारित वजन से ज्यादा तौल हो रही है, सूचना पर उप कृषि निदेशक ने छापेमारी की, छापे के दौरान केंद्र पर पाई गई घटतौली।


➡बिजनौर- फल सब्ज़ी मंडी में की गई थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया स्कैनिंग, सब्जी मंडी में भीड़ का की थर्मल स्कैनिंग, थर्मल स्कैन होता देख बौखलाए खरीदार, धामपुर के निजी इंटर कॉलेज मैदान का मामला।


➡बुलंदशहर- कोरोना महामारी के चलते पुलिस प्रशासन सख्त, जिलाधिकारी के आदेश पर अलीगढ़ बॉर्डर सील, बुलंदशहर के अलीगढ़ रोड टोल का मामला।


➡लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी के लिए राहत भरी खबर, कोरोना सेम्पलिंग की रिपोर्ट निगेटिव आई, 14 लोगों के सैंपल कोरोना निगेटिव आए।


➡बाराबंकी- लॉकडाउन में क्रिकेट मैच का आयोजन पड़ा महंगा, 9 नामजद और 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा किया दर्ज, टिकैतनगर क्षेत्र के पानापुर गांव का मामला।


➡लखीमपुर- लॉकडाउन का डर दिखा सिपाही ने की वसूली, किसान को धमकाकर 5 हजार की मांग की थी, शिकायत पर सिपाही रामचन्द्र को सस्पेंड किया, संपूर्णानगर के खजुरिया चौकी पर तैनात था सिपाही।


➡उन्नाव- प्रेम विवाह कर आई युवती दूसरे प्रेमी संग फरार, लाखों रुपए के जेवर भी अपने साथ ले गई युवती, पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट, सफीपुर कोतवाली के मवई ब्रम्हनान का मामला।


➡उन्नाव- पैसों को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष, भाई पर किया धारदार हथियार से हमला, बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया हमला, 3 लोग घायल, एक जिला अस्पताल रेफर, सफीपुर के अटवा मोहाल ओसिया की घटना।


➡फर्रूखाबाद- सोशल डिस्टेंसिग की उड़ रही धज्जियां, थोक सब्जी मंडी में सैकडों लोगों की भीड़, बगैर मास्क लगाए सब्जी की खरीदारी, कमालगंज के थोक सब्जी मंडी का मामला।


➡बांदा- 77 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे, ज्यादातर मरीजों के परिजनों के ही हैं सैंपल, इनमे 43 लोग राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती, आइसोलेशन वार्ड में 13,क्वारेंटीन वार्ड में 30 लोग।


➡गोरखपुर- छात्र की चाकू से गोदकर हत्या से सनसनी, 10वीं के छात्र को बदमाश ने चाकू से गोदा, BRD मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत, झंगहा के माईधिया रामलीला मैदान की घटना।


➡बाराबंकी- सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ाई धज्जियां, सब्जी बाजार में जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां, मास्क के बिना लग रही भीड़ हो सकती जानलेवा, टिकैतनगर के रानी मुन्नी देवी मण्डी का मामला।


➡प्रयागराज- सरेराह महिला को बदमाश ने मारी गोली, हाथ में गोली लगने से महिला घायल, गंभीर हालत में महिला अस्पताल में भर्ती, नैनी थाना क्षेत्र के अरैल का मामला।


➡कन्नौज- लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही, सुबह होते ही खुलती दुकानें, लगती भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, कन्नौज के तिर्वा कस्बे का मामला।