➡दिल्ली- 27 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, सभी 27 लोग मरकज में शामिल हुए थे, बक्करवाला क्वारंटाइन सेंटर में रखा था।
➡दिल्ली - बुलंदशहर के डॉक्टर की दिल्ली में मौत, सफदरजंग हॉस्पिटल में कोरोना से मौत, मृतक डॉक्टर की उम्र 58 वर्ष थी.
➡लखनऊ- छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला, पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप किया था, एक आरोपी एलएलबी छात्र,दूसरा इंजीनियर, गोमती नगर थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- अलीगढ़ से बिहार जा रहे मजदूर पकड़े गए, गोसाईंगंज में 109 मजदूर ट्रक से पकड़े गए, 1 लाख 63 हजार रुपए में ट्रक बुक किया था, सुल्तानपुर रोड पर टोल प्लाजा के पास पकड़ा, लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की।
➡मेरठ- जलीकोठी में पुलिस पर हमले का मामला, इमाम समेत 4 लोग गिरफ्तार किए गए, सभी आरोपियों पर रासुका कार्रवाई होगी, मरीज लेने गई टीम पर पथराव हुआ था, कोरोना के मरीजों को लेने गई थी टीम।
➡सुल्तानपुर- आग से दर्जनों बीघा फसल जलकर राख, पुलिस,ग्रामीण आग बुझाने का कर रहे प्रयास, सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंची, मोतिगरपुर क्षेत्र के दड़वा गांव का मामला।
➡प्रयागराज- प्रयागराज में हॉटस्पॉट इलाके सील किए गए, शाहगंज शेख अब्दुल्ला मस्जिद के आस सील, 31 मार्च को पकड़े गए थे 9 कोरोना संक्रमित, 37 लोगों को पुलिस ने क्वारंटाइन किया है।
➡हापुड़ - ड्यूटी पर जा रहे डॉक्टर की पिटाई, पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर की पिटाई की, डॉक्टर रविंद्र गाजियाबाद जा रहे थे, पास को फर्जी बताकर पुलिस ने पीटा, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡झांसी- 20 हजार से अधिक का गुटखा बरामद, पुलिस ने कालाबाजारी करते अरेस्ट किया, कई व्यापारी मामले को मैनेज करने पहुंचे, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡प्रयागराज- शहीद पुलिस कर्मी को दी गई श्रद्धांजलि, पुलिस लाइन में अफसरों ने श्रद्धांजलि दी, बीती रात सड़क हादसे में मौत हुई थी।
➡मुरादाबाद - पुलिस से नाराज हुए सफाई कर्मचारी, ड्यूटी पर जाते समय पुलिस रोकती है, शहर में सफाई का काम रोकने की तैयारी, पुलिसकर्मियों पर उत्पीड़न का लगा आरोप, सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला.
➡गोंडा - लॉकडाउन में पुलिस ने पकड़ी अंग्रेजी शराब, 45 पेटी से शराब की 1732 बोतलें बरामद, पुलिस ने 5 शराब माफिया को अरेस्ट किया, कार से उतरौला ले जाई जा रही थी शराब, धानेपुर पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट किया.
➡गोंडा - पुलिस ने 17 पेटी अवैध शराब बरामद की, छोटी लोडर से ले जाई जा रही थी शराब, कोतवाली पुलिस ने जब्त की शराब की पेटी, तस्करी के लिए मंगाई गई थी शराब.
➡हरदोई - भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई, पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया, 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की, टड़ियावां थाना इलाके में हुई कार्रवाई.
➡हरदोई - बीमार युवती को गांव के बाहर बैठाया गया, सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जाएगा, 4 दिन पहले लखनऊ के मड़ियांव से आई, कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भेजा जाएगा, अतरौली कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡मिर्जापुर - नगर पालिका ने शिकायत का बनाया मज़ाक, CM जन सुनवाई पोर्टल पर सफाई को लेकर शिकायत पर दिया झूठा जवाब, शिकायतकर्ता ने ट्वीट कर दी जानकारी, जिलाधिकारी ने भी मामले का नहीं लिया सज्ञान.
➡सहारनपुर - आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हुई, आज 46 लोगों की जांच में युवक पॉजिटिव, कोरोना से संक्रमितों की संख्या 12 हुई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि.
➡आगरा - सील इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम, गांव से मंगाए गए 5 दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली, पावरफुल स्प्रे कर सैनिटाइज कराया गया, आगरा सांसद के प्रयास से सैनिटाइजेशन, सैनिटाइजेशन का खर्च खुद उठाएंगे सांसद.
➡नोएडा - ड्रोन से कराई जा रही लोगों की स्क्रीनिंग, 15 मीटर ऊपर से तापमान लेता है ड्रोन, घने और स्लम एरिय में स्क्रीनिंग हो रही, इंडियन रोबोटिक सॉल्यूशन कंपनी का ड्रोन, यूपी में पहली बार ड्रोन से स्क्रीनिंग हुई, प्राधिकरण के साथ मिलकर स्क्रीनिंग हुई.
➡गाजियाबाद - सोसायटी के 2 टावर किए गए सील, टावर 1D और 2D को किया सील, SKARDI GEEN सोसायटी के टावर सील, डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने पर कार्रवाई, सोसायटी में रहते हैं कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर, गोल्फ लिंक के SKARDI GEEN सोसायटी का मामला.
➡सीतापुर - कमिश्नर के दौरे में सोशल डिस्टेंसिंग बना मजाक, कमिश्नर समेत आलाधिकारियों ने उड़ाई धज्जियां, दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं, कोरोना प्रभावित इलाके का कमिश्नर ने किया दौरा
,खैराबाद के हॉस्पिटल में भर्ती 10 कोरोना मरीज.
➡बस्ती - गैस आपूर्ति निर्देश का उल्लंघन करने पर डीएम सख्त, डीएम के निर्देश पर SDM भानपुर ने जारी की नोटिस, रुधौली मेला गांव का निरीक्षण करने निकले थे डीएम, सिलेंडर एक स्थान पर रखकर किया जा रहा था वितरित, डीएम के जिला पूर्ति अधिकारी को दिए कार्रवाई के निर्देश, रुधौली तहसील के पूनम गैस एजेंसी भानपुर का मामला.
➡बुलंदशहर - डॉक्टर की कोरोना से मौत का मामला, डॉक्टर की पत्नी, बेटे का लिया सैंपल, डॉक्टर के मोहल्ले को किया गया सील, सफदरजंग अस्पताल में हुई थी मौत, बुलंदशहर के शिकारपुर का मामला.