ब्रेकिंग न्यूज़ : 16 अप्रैल 2020 सुबह 9:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें... 

 ➡ दिल्ली- तबलीगी जमात के मौलाना की रिपोर्ट निगेटिव, मौलाना साद की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव, सैंपल जांच में दो रिश्तेदार निकले पॉजिटिव, यूपी में रहने वाले मौलाना साद के रिश्तेदार, इन दोनों ने मरकज़ में शिरकत की थी।


➡ दिल्ली- लॉकडाउन से दिल्ली को फायदा होता नजर आ रहा, 2 दिनों से संक्रमण से प्रभावित मरीज की संख्या कम, दिल्ली में अब तक होने के कुल 57 हॉटस्पाट, दिल्ली में अब तक 32 लोगों की मौत हुई है।


➡ लखनऊ- कल कोरोना मरीज की मौत का मामला, शव को दफनाने का हो रहा विरोध, कब्रिस्तान के पास रहने वालों का विरोध, शव दफनाने से कोरोना फैलने का खतरा, परिजन शव दफनाने को लेकर परेशान, ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में दफनाना था।


➡ बलिया- DIG आजमगढ़ ने लॉकडाउन का किया रियलिटी चेक, बलिया में DIG आजमगढ़ ने फुट पेट्रोलिंग की, बलिया में लॉकडाउन का किया रियलिटी चेक, सड़क किनारे लोगों से जाना हाल चाल, DIG ने पूछा भोजन की कोई दिक्कत तो नहीं, कई घरों में खुद किया खाद्यान वितरण, रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों की पूछताछ।


➡ मेरठ- विदेशी तब्लीगी जमातियों का रहा 700 से संपर्क, शासन के आदेश पर खंगाली गई ट्रैवल हिस्ट्री, निजामुद्दीन से लौटने पर ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई, एजेंसियों ने जुटाया 80 फीसदी जमातियों का डेटा, संपर्क में आए 700 लोगों की तलाश अब भी जारी, मेरठ में 391 जमाती अब तक क्वॉरेंटाइन किए गए।


➡ मेरठ- 129 विदेशी जमातियों को लुकआउट नोटिस, मेरठ जोन के कई जिलों में मिले हैं जमाती, निजामुद्दीन मरकज से वेस्ट यूपी में आए जमाती, विदेशी जमातियों का 14 दिन क्वॉरेंटाइन बढ़ाया, मेरठ जोन में विदेशी जमातियों पर 24 केस दर्ज।


➡ पीलीभीत- खेत में बाघ दिखने से इलाके में मचा हड़कंप, रिहायशी इलाके में बाघ का आतंक जारी है, जंगल से निकलकर खेतों पर घूम रहा बाघ, इसी इलाके में 4 लोगों को बनाया था निवाला, बाघ देखकर खेत पर काम कर रहे मजदूर भागे, माला रेंज इलाके के सिरसा शरदाह का मामला।


➡ बदायूं- जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना पॉजिटिव को बरेली किया रेफर, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4 पहुंची, जलांधरी सराय,नदयाल में मिले केस, कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले क्षेत्र सील, इलाके में सेनेटाइजेशन का काम शुरू।


➡ गाजीपुर- सड़कों और सब्जी मंड़ियों में लोगों की भीड़, बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे लोग, लॉकडाउन की लगातार उड़ रही हैं धज्जियां, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं हो रहा पालन, सुबह-सुबह सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़।


➡ संतकबीरनगर- दिल्ली से लौटे बुजुर्ग को हुआ कोरोना, व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, डीएम ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की, बिना जांच के ही घर पर था बुजुर्ग, दुधारा थाना इलाके का रहने वाला है।


➡ बरेली- बीजेपी नेता यूनुस डंपी की हत्या का मामला, पुलिस ने 2 लोगों को मामले में अरेस्ट किया, डंपी की घर के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या, अन्य आरोपियों की तलाश में बरेली पुलिस।


➡ आगरा- आगरा में कोरोना का कहर लगातार जारी, आगरा में कोरोना के 19 नये मरीज मिले, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 167, आगरा जिलाधिकारी ने की पुष्टि।


➡ मैनपुरी- मैनपुरी में दो कोरोना पॉजिटिव मिले, मैनपुरी में पॉजिटिव की संख्या 5, आगरा के पारस हॉस्पिटल के मरीज थे पॉजिटिव, सीएमओ ने की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि।


➡ हरदोई- अज्ञात वाहन से पुलिस जीप टकराई, दारोगा समेत 3 सिपाही गंभीर घायल, गंभीर हालत में घायल दारोगा लखनऊ रेफर, कछौना कोतवाली के शरीफ ढाबा की घटना।


➡ बिजनौर- बिजनौर में 4 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 2 दिन में 12 मामले कोरोना पॉजिटिव मिले, बिजनौर के चांदपुर में बढ़े 4 नए मामले।


➡️ अमेरिकाः कोरोना से पिछले 24 घंटे में 2569 लोगों की मौत


➡️ अमेरिकाः राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी- सीनेट से नहीं हुई नामांकन की पुष्टि, तो भंग कर देंगे कांग्रेस


➡️ अमेरिका ने दिए पीपीई के ऑर्डर, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी, 


➡️ इंडियन बैंक आज नीलाम करेगा आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री गंटा श्रीनिवास राव की संपत्ति, 


➡️ नई दिल्लीः खरीफ नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज, 


➡️ TCS आज जारी करेगी वित्तीय वर्ष 2019-20 के नतीजे, 


➡️ पाकिस्तान में 6383 पहुंची कोरोना पीड़ितों की तादाद, अब तक 111 की मौत, 


➡️ ब्रिटेन में 12868 पहुंची कोरोना से मरने वालों की तादाद, 


➡️ पुणे में सामने आए कोरोना के 56 नए मामले, 5 की मौत, 


➡️ राजस्थान में 21 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील दी जाएगी, 


➡️ आंध्र प्रदेश: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 केस, 5 लोगों की मौत


➡️ राजस्थान: कोटा में कोरोना वायरस से 70 साल की महिला की मौत,