➡ मुंबई- भारतीय नौसेना में कोरोना का बड़ा मामला, एक साथ 20 के संक्रमित होने की खबर, मुंबई स्थित आईएनएस में कोरोना केस, कोरोना को लेकर बड़ा मामला सामने आया, करीब 20 के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर,
➡ दिल्ली- देश में कोरोना के कुल 13835 केस, देश में 11616 कोरोना के एक्टिव मामले, कुल 1766 लोग कोरोना से ठीक हुए, कोरोना से अब तक 452 लोगों की मौत,
➡ दिल्ली- दिल्ली पुलिस आयुक्त ने घोषणा की, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मिलेगी राशि, ड्यूटी से डिस्चार्ज पुलिस कर्मियों को मिलेंगे रुपए, दिल्ली पुलिसकर्मियों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, कोरोना के इस मुश्किल समय में आर्थिक मदद,
➡ लखनऊ- यूपी में कोरोना संक्रमित 44 नए मरीज मिले, इनमें से 7 संक्रमित मरीज लखनऊ के हैं, सदर में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क से बीमार, सदर में रहने वाले ये सभी लोग संपर्क से बीमार, लखनऊ में मरीजों की संख्या बढ़कर 107 हुई, मुरादाबाद में 12, कानपुर में 7, आगरा में 5, वाराणसी, बुलंदशहर, मैनपुरी में 2-2 मरीज, हापुड़, मीरजापुर, औरैया, बदायूं में 1-1 मरीज मिला, इटावा, संभल व गोंडा में 1-1 मरीज मिला, मेरठ में बीमारी से एक शख्स की मौत हो गई,
➡ लखनऊ- प्रमुख सचिव ने शासनादेश जारी किया, ग्राम्य विकास विभाग के हैं प्रमुख सचिव, गांव लौट चुके ग्रामीणों को मिलेगा काम, अब उनके गांव में ही दिया जाएगा काम, मनरेगा योजना के तहत जॉबकार्ड बनेंगे, शहर से भारी संख्या में ग्रामीण गए हैं घर, काम न मिलने से हो रही थी परेशानी, काम के लिए जॉबकार्ड जारी किये जाएंगे,
➡ लखनऊ- 3 मई से पहले नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, यूपी भर नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, अधिकारियों की बैठक के बाद हुआ निर्णय, प्रदेश भर के आबकारी अधिकारियों की हुई बैठक, डिस्टिलरीज में आज से शुरू होगा काम, आज से प्रोडक्शन और बॉटलिंग का काम शुरू,
➡ लखनऊ- केजीएमयू से एक हेल्पलाइन नम्बर जारी, मानसिक रोग विभाग की ओर से नम्बर, मानसिक रोगी कॉल कर अपनी समस्या बताएं, 8887019140 पर कॉल कर समस्याएं बताएं, वीडियो कॉल के जरिए ले सकेंगे परामर्श,
➡ फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में कोरोना के 11 नए मामले, 11 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कलेक्ट्रेट के कर्मचारी का भी कोरोना पॉजिटिव, हॉटस्पॉट इलाके से निकलते पकड़ा था कर्मचारी, अपने परिवार से मिलने गया था कर्मचारी, एक पत्रकार को भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, फिरोजाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 37, सीएमओ ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की,
➡ शामली- शामली में एक और कोरोना संक्रमण केस, मोहल्ला तैमूरशाह का रहने वाला है युवक, जमाती के नजदीकी सम्पर्क में रहा था युवक, हॉटस्पॉट क्षेत्र का रहने वाला है युवक, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 17, शामली से जांच के लिये भेजी गई थी 99 रिपोर्ट, 64 रिपोर्ट आई निगेटिव, 34 रिपोर्ट पेंडिंग, झिंझाना में बने कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती,
➡ प्रयागराज- शराब बनाने की सूचना पर पुलिस का छापा, ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया, एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से हुआ घायल, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी मौके पर पहुंची, 12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया, ग्राम प्रधान की मिलीभगत से बन रही थी शराब, होलागढ़ क्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव की घटना,
➡ अम्बेडकरनगर- टांडा विधायक के प्रतिनिधि पर केस दर्ज, प्रतिनिधि समेत 3 नामजद पर केस दर्ज, लगभग 12 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज, प्रतिनिधि पर कोटेदार से मारपीट का आरोप, राशन वितरण के दौरान कोटेदार से मारपीट, कोटेदार ने बसखारी थाने में दी तहरीर, भाजपा विधायक संजू देवी का है प्रतिनिधि,
➡ एटा- आग से जली महिला की मौत का मामला, मृतक महिला की कोरोना जांच की जा रही, इसलिए महिला का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था, कोरोना से मौत की आशंका जताई गई, सफदरजंग अस्पताल में चला था इलाज, पूरे परिवार को क्वारंटीन किया गया है, सभी परिजनों के सैंपल जांच को भेजे गए, एटा के थाना सकीट क्षेत्र का मामला,
➡ कानपुर- युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, 20 हजार रुपए के लिए खुद साजिश रची, युवक ने अपने ही परिवार से मांगे रुपए, फोन कर 20 हजार रुपए की फिरौती मांगी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट, विधनु के टक्सीमपुर मझावन की घटना,
➡ हरदोई- संदिग्ध युवक को भेजा गया आइसोलेशन वार्ड, कोरोना संदिग्ध मरीज से मोहल्ले में हड़कंप, सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचे, खांसी,जुखाम बुखार से पीड़ित है युवक, दिल्ली में रहकर करता था सिलाई का काम, शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला गढ़ी कलां का मामला,
➡ फर्रुखाबाद- कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, भारी मात्रा में रखा है प्लास्टिक का सामान, आग लगने से सैकड़ों लोग पहुंचे मौके पर, लाखो का गोदाम में कबाड़ जलकर राख, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, फतेहगढ़ क्षेत्र के मशेनी चौराहे की घटना,
➡ मुरादाबाद- पुलिस पर पथराव करने का मामला, पुलिस ने एक और युवक को अरेस्ट किया, वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी हुई, वीडियो में पथराव करता दिख रहा युवक, नागफनी पुलिस ने युवक को अरेस्ट किया,
➡ सहारनपुर- थोक मंडी समिति आज पूरी तरह बंद, हॉटस्पॉट क्षेत्र के पास पड़ती है थोक मंडी, कल नए स्थान से होगी संचालित- डीएम, सुरक्षा,बचाव के चलते आज मंडी बंद रहेगी,
➡ प्रयागराज- बेमौसम बारिश से किसान परेशान, सुबह से गरज के साथ हो रही बारिश, गेहूं की फसल भीगी,किसान परेशान, तापमान में गिरावट,गर्मी से राहत मिली,
➡️ कोरोना वायरस: स्पेन में मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार ।
➡️ अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 701,131,।
➡️ मुंबई: INS आंग्रे के 25 से ज्यादा नौ सैनिकों का कोरोना टेस्ट, कई पाए गए पॉजिटिव ।
➡️ अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 36,997 लोगों की मौत ।
➡️ स्पेन में कोरोना के 190,839 मरीज, अब तक 20,002 लोगों की मौत ।
➡️ दुनिया भर में कोरोना से 2,240,768 लोग संक्रमित, अब तक 153,871 की मौत ।
➡️ पाकिस्तान में कोरोना संकट, अमेरिका ने 8.4 मिलियन डॉलर की मदद देने का किया ऐलान ।
➡️ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का किसानों के लिए ऐलान, 19 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा ।
➡️ बिहार में कोरोना के 2 नए मामले, 85 पहुंचा संक्रमित लोगों का आंकड़ा ।
➡️ यूपी: मुरादाबाद में 1 नवजात सहित 7 लोग कोरोना पॉजिटिव, यहां संख्या हुई 38,
➡️ पुणे में कोरोना से अब तक 565 लोग संक्रमित, मरने वालों की संख्या 48,
➡️यूपी: आगरा में कोरोना के 24 नए मामले, यहां कुल संख्या हुई 196,
➡️अमेरिका में कोविड-19 से 683,786 लोग संक्रमित, इनमें से 34,575 की मौत,
➡️पीजीआई चंडीगढ़ के दो हेल्थ केयर वर्कर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए,
➡️दिल्ली में कोरोना के कुल मरीज हुए 1707, पिछले 24 घंटे में 67 नए केस आए सामने,
➡️यूके: ब्रिटेन में कोरोना से हुईं मौतों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 14,576,
➡️गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को रोहिंग्या मुसलमानों की कोरोना जांच कराने का दिया निर्देश,
➡️यूपी में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 849,
➡️15 दिनों के भीतर 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप,
➡️J-K: पुलवामा जिले के नेवा इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस के कैंप पर आतंकी हमला,
➡️लॉकडाउन में दिल्ली में कम हो गए अपराध, कत्ल के मामलों में आई तीन गुना कमी,
➡️दिल्ली में अब कोरोना के 6 कंटेनमेंट जोन, हॉटस्पॉट हुए 66,
➡️पिछले 24 घंटे में नोएडा में नहीं मिला कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस,
➡️कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस बढ़कर हुए 13 हजार 835,
➡️इरान में कोरोना वायरस ने ली 89 और लोगों की जान, मौत का आंकड़ा हुआ 4958,
➡️महाराष्ट्र में किरायेदारों से 3 महीने तक किराया नहीं ले सकेंगे मकान मालिक, आदेश जारी ।