ब्रेकिंग न्यूज़ :- 20 अप्रैल 2020 शाम 4:30 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 

➡दिल्ली- दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट में ओपीडी शुरू, OPD सेवाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कल से 50 लोगों की OPD सेवा शुरू होगी।


➡दिल्ली- गोवा के बाद मणिपुर भी कोरोना फ्री हुआ, मणिपुर सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी, मणिपुर में अब कोरोना का कोई मरीज नहीं, मणिपुर में कोरोना के दोनों मरीज ठीक हुए।


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी के पिता का निधन, सुबह 10.44 बजे ली अंतिम सांस,यूपी सरकार में शोक की लहर,आनंद सिंह बिष्ट का निधन हुआ,दिल्ली एम्स में भर्ती थे आनंद बिष्ट।


➡लखनऊ- टीम-11 मीटिंग में सीएम ने दिया निर्देश,अफसरों को सीएम योगी ने दिया है निर्देश,कोटा वाले बच्चों को होम क्वारंटाइन करें ,आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराकर घर भेजें ,मेडिकल कॉलेजों में लैब तत्काल बनाएं ,'जहां मेडिकल कॉलेज नहीं वहां भी लैब बनाएं',वहां के अस्पतालों में लैब स्थापित करें- CM


➡लखनऊ- पुलिसकर्मियों की कराई जा रही है जांच, हॉटस्पॉट इलाकों में लगी थी इनकी ड्यूटी, सदर के कसाईबाड़ा में तैनात 52 पुलिसकर्मी, कोरोना के किसी तरह के लक्षण नहीं मिले, एसीपी और डीसीपी का भी कराया गया टेस्ट।


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में बच्ची की बलि दी गई,घर में खुशहाली के लिए बच्ची की बलि, तांत्रिक ने चढ़वाई मासूम बच्ची की बलि,गला घोंटकर बाप ने बच्ची को काट डाला,धारदार हथियार से बच्ची को काट डाला,अंधविश्वास में 2 साल की बेटी की हत्या, तांत्रिक और आरोपी पिता अरेस्ट किया गया,ककरौली क्षेत्र के खाईखेड़ी गांव में बलि दी। 


➡सोनभद्र- लॉकडाउन के दौरान किराना दुकानदार की गुंडई, बिना अनुमति के सामान बेचने पर पहुंची पुलिस, इंस्पेक्टर और सिपाही को दुकान में किया बंद, भारी संख्या में पुलिस फोर्स आने के बाद छोड़ा, पन्नूगंज क्षेत्र के रामगढ़ बाजार का मामला।


➡कानपुर- कानपुर में 17 नए लोग कोरोना से संक्रमित,मेडिकल कॉलेज में हुई जांच रिपोर्ट में पुष्टि, कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74, एक दिन में 17 नए मरीज मिलने से हड़कंप,अभी तक 7 लोग इलाज से ठीक होकर घर गए,कानपुर में अभी तक कोरोना से एक की मौत,कानपुर सीएमओ अशोक शुक्ला ने पुष्टि की।  


➡कानपुर- सफाईकर्मी महिला और बेटे की पिटाई,पुलिस ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी,महिला सफाईकर्मी हैलट अस्पताल में भर्ती,घटना को लेकर सफाईकर्मियों में आक्रोश,आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग
कोरोना वॉरियर्स को पीट रही कानपुर पुलिस,पनकी गंगागंज से खलासी लाइन का मामला।


➡आगरा- आगरा में हॉटस्पॉट की संख्या 73 हुई,62 हॉटस्पॉट सक्रिय और 11 निष्क्रिय,नए हॉटस्पॉट को थानावार सील करेंगे,हर घर के सदस्य की थर्मल स्क्रीनिंग होगी,इन इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा। 


➡औरैया- क्वारंटीन लोगों ने वीडियो वायरल किया,अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,सैनिटाइजर,साबुन ना देने का लगा आरोप, अस्पताल की 3 दिन से सफाई नहीं की,अस्पताल में लगा है गंदगी का अंबार,जिला अस्पताल चिचौली का मामला।


➡फिरोजाबाद- लॉकडाउन को लेकर प्रशासन अलर्ट पर, कई इलाके पूरी तरह से सीज किए गए, कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी, डीएम-एसएसपी का संयुक्त अभियान, 100 वाहनों के काटे गए चालान, दो दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज।


➡मुजफ्फरनगर- सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ाई धज्जियां,सब्जी मंडियों में पुलिस-प्रशासन का असर नहीं,मुजफ्फरनगर में 7 लोग कोरोना से संक्रमित हैं,शहर क्षेत्र के सलेमपुर सब्जी मंडी का मामला। 


➡अमरोहा- अमरोहा में 7 नए लोग कोरोना संक्रमित,गुजरात से आए 5 लोग कोरोना संक्रमित,अमरोहा में अबतक 17 लोग कोरोना मरीज,अमरोहा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी। 


➡संतकबीरनगर- बाइकर्स बदमाशों ने युवती से लूटा 30 हजार, ग्राहक सेवा केंद्र से लौटते समय युवती से लूट, पैसा निकालकर घर लौट रही थी युवती, सीसीटीवी फुटेज से 2 बदमाश अरेस्ट किए गए, सदर कोतवाली क्षेत्र के बनियाबारी का मामला।


➡अलीगढ़- पुलिसकर्मियों का मुस्लिम समाज ने स्वागत किया, शहर के अलग-अलग इलाकों में भव्य स्वागत किया, फूल बरसाकर कोरोना वॉरियर्स का स्वागत किया, शाहजमाल, सिविल लाइन के जमालपुर में स्वागत।


➡मुरादाबाद- कोरोना से संक्रमित डॉक्टर की मौत, टीएमयू में भर्ती डॉक्टर की हुई मौत, ताजपुर पीएचसी पर तैनात था डॉक्टर, 8 दिन से आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती थे, डीएम राकेश कुमार सिंह ने की पुष्टि।


➡सहारनपुर- बेवजह घर से निकले लोगों पर शिकंजा, घंटाघर चौक पर चलाया चेकिंग अभियान, सहारनपुर में 86 लोग कोरोना संक्रमित, सिटी कोतवाली के घंटाघर का मामला।


➡कानपुर- जमातियों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, एक जमाती पकड़वाने पर 10 हजार इनाम, IG मोहित अग्रवाल ने इनाम की घोषणा की।


➡मेरठ- लुधियाना से बिहार के लिए निकले 10 मजदूर, लुधियाना से पैदल चले 10 मजदूर पहुंचे मेरठ,ग्रामीणों ने मजदूरों को कराया सुबह का नाश्ता, मेरठ गढ़ मार्ग से गुजर रहे थे मजदूर।


➡आगरा- किशोरी की आत्महत्या से पहले का वीडियो ,सुसाइड से पहले किशोरी ने बनाया वीडियो,पिता और चाचा पर लगाए गंभीर आरोप,मारपीट और उत्पीड़न के लगाए थे आरोप, चाचा ने किशोरी को दिया था अवैध असलहा।


➡बांदा- बांदा में एक और युवक कोरोना संक्रमित, माटा गांव के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव,तिंदवारी थाना क्षेत्र के माटा का मामला,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पुष्टि की।