ब्रेकिंग न्यूज़ :- 21 अप्रैल 2020 दोपहर 2:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡मुंबई- महाराष्ट्र में कोरोना मरीजो की संख्या 4666 पहुंची, महाराष्ट्र में अबतक 232 लोगों की कोरोना से मौत, मुम्बई में कोरोना मरीजों की संख्या 3090 पहुंची, मुम्बई में कोरोना से अबतक 138 लोगों की मौत।


➡मुबंई- परिवार से नहीं मिल पाई तो कर ली आत्महत्या, मुंबई में महिला कांस्टेबल ने कर ली आत्महत्या, सांगली से परिवार को आने की अनुमति नहीं थी, गोरेगांव स्थित आरपीएफ कैंप में ने की आत्महत्या


➡दिल्ली- दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों में भी हुई बढ़ोतरी, बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सड़कों पर गाड़ियां बढ़ीं, नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी, दिल्ली में चेकिंग अभियान भी तेज किया गया है, आज़ादपुर मंडी में भी ट्रकों की भारी संख्या दिखी।


➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 18601, पिछले 24 घंटे में देश में 47 लोगों की मौत, देश में कोरोना से अबतक ठीक 3252 लोग, देश में अबतक कोरोना से 590 लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में 1336 नए मामले सामने आए, कोरोना के देश में 14759 सक्रिय मामले।


➡दिल्ली- अस्पताल के टेक्निकल स्टाफ को कोरोना, कलावती सरन अस्पताल के स्टाफ को कोरोना, इमरजेंसी लैबोरेट्री को 27 अप्रैल तक बंद की गई, बाकी स्टाफ को प्रशासन ने क्वारन्टीन में भेजा।


➡भोपाल- मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार आज, मुख्यमंत्री के अधीन में दोपहर 12 बजे होगा, भाजपा के नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसी सिलावट,गोविंद सिंह, ये सभी लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे।


➡भोपाल- थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोन से मौत, उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी थे यशवंत, कोरोना प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान पॉजिटिव हुए थे, पिछले 12 दिन से वे अस्पताल में भर्ती थे।


➡पौड़ी गढ़वाल- सीएम योगी के पिता आनंद सिंह के अंतिम दर्शन, पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, आनंद सिंह बिष्ट जी को दी जा रही श्रद्धांजलि, उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दी श्रद्धांजलि, पुष्प अर्पित कर सीएम रावत ने दी श्रद्धांजलि, बाबा रामदेव ने भी पुष्प अर्पित दी श्रद्धांजलि, थोड़ी देर में किया जाएगा अंतिम संस्कार, आनंद सिंह बिष्ट जी का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार।


➡लखनऊ- कोरोना मरीजों के डेथ ऑडिट के लिए बनेंगी 11 कमेटियां, कोरोना मरीज के अस्पताल में भर्ती पर होगी विस्तृत जांच, कोरोना से पहले की बीमारियों के इलाज की होगी प्राथमिकता, KGMU,सैफई मिनी PGI,SGPGI,मेडिकल कॉलेजों में कमेटियां, मेडिकल कॉलेज के कमेटियों में डॉक्टर, विशेषज्ञ होंगे शामिल, स्थाई बीमारियों का विश्लेषण कर कोरोना से निपटने की रणनीति।


➡लखनऊ- सीएम की टीम-11 के साथ करेंगे बैठक, 10.30 बजे टीम-11 के साथ बैठक करेंगे, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह रहेंगे, डीजीपी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी रहेंगे, प्रमुख सचिव खाद्य रसद भी रहेंगे मौजूद, कोरोना को लेकर सीएम योगी करेंगे बैठक, कोरोना पर सीएम रोजाना कर रहे बैठक, समीक्षा।


➡लखनऊ- कल KGMU में 754 सैंपलों की जांच की गई, 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, लखनऊ में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, मेरठ में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, आगरा में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला।


➡लखनऊ- करंट लगने से महिला की मौत, फूल तोड़ते समय महिला की मौत, तकरोही चौकी के संतपुरम कॉलोनी का मामला, थाना इंदिरानगर क्षेत्र की घटना।


➡सिद्धार्थनगर- जिलाधिकारी ने आज लॉकडाउन में कुछ ढील बरती, समूह क,ख के सभी अधिकारी कार्यालय में करेंगे काम, ग,घ के 33% कर्मचारी रोस्टर के हिसाब से करेंगे काम, समस्त मालवाहक यातायात प्रतिबंध मुक्त किए गए, कृषि मत्स्य उद्योग पशुपालन संचालन प्रतिबंध मुक्त, इलेक्ट्रीशियन,IT रिपेयर्स,पलम्बर्स,मोटर मकैनिक,बढ़ई को छूट, फल,सब्ज़ी,दूध,किराना स्टोर की खुली रहेंगी दुकान, सभी लोग घरों से मास्क लगाकर निकलेंगे, 3 मई तक जारी रहेगा यह आदेश।


➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में 3 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव, बुलंदशहर में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हुई, जिला महिला अस्पताल का फार्मासिस्ट पॉजिटिव, शिकारपुर में भी 2 लोग कोरोनो पॉजिटिव मिले, फार्मासिस्ट के सभी कॉंटेक्ट क्वारेंटीन किए जा रहे, अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी कोरोना टेस्ट होगा, महिला अस्पताल को सील करने की तैयारी, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने की पुष्टि।


➡फर्रुखाबाद- लॉकडाउन के दौरान खुल गया रेस्टोरेंट, कंचन भोग रेस्टोरेंट में चोरी छिपे बिक्री, ग्राहक ने वीडियो बनाकर किया वायरल, कोरोना नोडल अधिकारी की लापरवाही, लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां, थाना क्षेत्र मउदरबाजा का मामला।


➡औरैया- औरैया में 2 और लोगों को कोरोना वायरस, दोनों और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, दिबियापुर के 2 लोगों को कोरोना की पुष्टि, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने की पुष्टि, जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हुई।


➡लखीमपुर- मनरेगा में 4 हजार मास्टर रोल जारी, 30 हजार को श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, बाहर से आए मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा, मनरेगा में रोजगार देने में जिले का दूसरा स्थान, 4 दिनों में 50 हजार मजदूरों को काम-सीडीओ


➡लखीमपुर खीरी- डबल स्टोरी बैरकों को अस्थाई जेल बनाया गया, ज़िला जेल में बनाई गई अस्थाई जेल, डिजास्टर एक्ट में गिरफ्तार व्यक्तियों को रखा जाएगा, अस्थाई जेल में सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई।


➡बरेली- घर जाने की जिद में युवती पेड़ पर चढ़ी, पेड़ पर चढ़ी युवती घर जाने की जिद कर रही, लॉकडाउन में भी घर जाने की जिद कर रही, उत्तराखंड की रहने वाली है महिला, पुलिस,नारी निकेतन का स्टाफ समझाने में जुटा, थाना प्रेम नगर के सीआई पार्क का मामला।


➡अलीगढ़- 47 डॉक्टर्स को किया गया क्वारेंटाइन, मरीज के संपर्क में आए डॉक्टर्स क्वारेंटाइन, निजी अस्पताल की डॉक्टर होम क्वारेंटाइन, डॉक्टर का परिवार भी होम क्वारेंटाइन, जेएन अस्पताल में पॉजिटिव का इलाज चल रहा था, जेएन में वेंटिलेटर पर था पॉजिटिव मरीज।


➡मेरठ- कोरोना के 2 संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड से फरार, खिड़की से कूदकर फरार हो गए दोनों मरीज, मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से 2 संदिग्ध फरार, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही संदिग्धों की तलाश।


➡जालौन- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, लोडर से जा रहे युवकों पुलिस ने पकड़ा, मेढ़क बना चौराहे के चक्कर लगावाए, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।


➡फर्रुखाबाद- लॉकडाउन के दौरान खुल गया शोरूम, पीटर इंलैंड शोरूम खोल कर कर रहे बिक्री, कोतवाली फर्रुखाबाद के नेहरू रोड का मामला।


➡गाजीपुर- हॉटस्पॉट एरिया को किया गया सेनेटाइज, कोरोना मरीज मिलने के बाद सेनेटाइज, डीएम,एसपी की मौजूदगी में सेनेटाइजेशन।