ब्रेकिंग न्यूज़ :- 23 अप्रैल 2020 शाम 6:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें 

 ➡दिल्ली- 1.13 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को झटका, केंद्र सरकार ने DA बढ़ाने पर लगाई रोक, महंगाई भत्ता बढ़ाने पर रोक लगी, कर्मचारियों, पेंशनधारियों के भत्ते पर रोक, 54 लाख सरकारी कर्मचारी होंगे प्रभावित, 65 लाख पेंशनभोगियों पर पड़ेगा असर, पिछले माह 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा था, 17 से बढ़ाकर 21 फीसदी हुआ था भत्ता, सरकार को 14595 करोड़ की होगी बचत, कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने लिया फैसला ,  कोरोना के चलते राजस्व बुरी तरह प्रभावित।


➡दिल्ली- कोरोना संकट पर सेना के बजट में भी कटौती, रक्षा अधिग्रहणों पर फिलहाल लग सकती रोक, रक्षा सौदों पर भी कोरोना संकट का असर, तीनों सेनाओं से डील रोकने का आदेश, तीनों सेनाओं को रोकनी पड़ेंगी के कई अहम रक्षा डील।


➡दिल्ली- LNJP के डॉक्टरों,कर्मचारियों का आरोप, मरीजों पर डॉक्टरों से मारपीट का आरोप, वेट करने को कहा तो डॉक्टरों से मारपीट, हमें कोरोना होगा तो तुम्हें भी देंगे-मरीज।    


➡दिल्ली- हरियाणा सीएम मनोहर खट्टर की घोषणा, पत्रकारों के लिए सीएम खट्टर ने की घोषणा, 10 लाख का बीमा देगी खट्टर सरकार, रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को देगी लाभ।   


➡दिल्ली- एक ही परिवार के 11 लोगों को कोरोना, जामा मस्जिद के हकीम जी गली का मामला, परिवार का एक सदस्य इंग्लैड से आया था, होम क्वारेंटाइन में रह रहा था व्यक्ति। 


➡दिल्ली- 2 और मरीजों की प्लाज्मा थैरेपी की गई,  लोक नायक अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी, दोनों मरीजों में थैरेपी से सकारात्मक असर।   


➡दिल्ली- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के भत्ते पर रोक, पेंशनरों के अतिरिक्त महंगाई भत्ते पर रोक, केंद्र ने 1 जुलाई 2021 तक लगाई रोक।    


➡दिल्ली- वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़ा, गरीब कल्याण योजना के तहत दी मदद, 33 करोड़ लोगों को 31235 करोड़ की मदद।


➡लखनऊ- यूपी में कोरोना के 68 नए मामले, आज सुबह तक 68 नए मामले आए, यूपी में अबतक 1517 कोरोना पॉजिटिव, आज सर्वाधिक केस सहारनपुर से 16 हैं, आगरा-11, कानपुर-10, लखनऊ-4 केस,  गाजियाबाद-2, मेरठ-4, बहराइच-8 केस, मुजफ्फरनगर-3, हापुड़-1, बिजनौर-1 केस, बुलंदशहर-2, औरैया-1, संतकबीरनगर-1 केस, श्रावस्ती-3, बलरामपुर में 1 कोरोना केस।


➡लखनऊ- आनन-फानन ने जमातियों की शिफ्टिंग, 23 जमातियों को अस्थाई जेल में किया शिफ्ट, कश्मीरी मोहल्ला स्कूल में क्वारेंटाइन थे, चिनहट के रामस्वरूप कॉलेज में शिफ्ट, विदेशी नागरिकों को किया गया शिफ्ट, तीन महिलाएं भी जमातियों में शामिल।


➡लखनऊ- सहारा स्टेट्स में कोरोना वॉरियर्स की मदद, सफाई कर्मचारियों,गार्डों के लिए राशन सामग्री, कोरोना आपदा भंडारा चलाने वालों ने मदद की, 10 किलो आटा,5 किलो चावल का राशन किट, 5 किलो आलू,2 किलो दाल समेत कई सामान, सफाई कर्मचारियों,सुरक्षा गार्डों का भव्य सम्मान। 


लखनऊ- JCP नवीन अरोड़ा ने औचक निरीक्षण किया, डालीगंज होलसेल मार्केट का निरीक्षण किया, किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मिली, दुकान पर भीड़ जुटाकर सामान बेचा जा रहा, 13 बड़े दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी, 13 बड़े व्यापारी पुलिस हिरासत में लिए गए, हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज का मामला।   
      
➡लखनऊ- नाले में युवक का शव मिलने का मामला, दारोगा अमरनाथ यादव ने निकाला शव, नाले में खुद उतरकर दारोगा ने शव निकाला, गोमती नगर के विराम खण्ड का मामला।             
    
➡लखनऊ- ग्राम्य विकास मंत्री की समीक्षा बैठक जारी, योजना भवन में हो रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मनरेगा मजदूर को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अधिकारियों को दिए जा रहे जरूरी निर्देश।       


➡लखनऊ- पुलिस कमिश्नर ने बांटे मास्क, ग्लब्स, सफाई कर्मचारियों को बांटे मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर भी पुलिस कमिश्नर ने बांटा, कैम्प कार्यालय में मास्क, सेनेटाइजर बांटा।


➡लखनऊ- नाले में युवक का शव मिलने का मामला, दारोगा अमरनाथ यादव ने निकाला शव, नाले में खुद उतरकर दारोगा ने शव निकाला, गोमती नगर के विराम खण्ड का मामला।


➡लखनऊ- बिना पास के घूमती मिली युवती, महिला सिपाहियों के रोकने पर भड़की, बिना मास्क के घूम रही युवती, हजरतगंज चौराहे पर युवती ने किया ड्रामा।       


➡लखनऊ- अबतक 12518 स्थल सैनिटाइज किए गए, यूपी फायर डिपार्टमेंट ने किया सैनिटाइज, दमकल गाड़ियों से किया गया सैनिटाइज।          
      
➡लखनऊ- गोमतीनगर नाले में युवक का शव मिला, विरामखण्ड स्थित नाले में मिला शव, गोमतीनगर थाना क्षेत्र का मामला।


➡आगरा- आगरा में स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, अस्पतालों में इलाज के नाम पर खिलवाड़, मात्र 118 आइसोलेशन बेड का इंतेजाम है,  आगरा से अन्य जनपद भेजे जा रहे मरीज, 1 अप्रैल को टूंडला भेजे गए 20 पॉजिटिव मरीज, 9 अप्रैल को वृंदावन भेजे गए 10 कोरोना पॉजिटिव, भोगांव सीएससी भेजे गए 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, देर रात 70 मरीजों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा।        


➡अलीगढ़- शव का पोस्टमार्टम करने से पीछे हटे डॉक्टर, कोरोना के संदेह के चलते से पीछे हटे डॉक्टर, शव में गले फेंफड़े देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की,  निजी अस्पताल में बाहरी मरीज का हुआ इलाज, युवक की छर्रा के निजी हॉस्पिटल में मौत हुई थी। 


➡मुरादाबाद- कोरोना संकट के बीच चूहों की एंट्री से दहशत, खाली प्लॉट में एक साथ मिलें दर्जनों सफेद चूहे, कोरोना संक्रमण फैलने के डर से लोगों में दहशत, कट्टे में रखकर प्लॉट में अज्ञात ने छोड़े थे चूहे, स्थानीय पार्षद ने चौकी इंचार्ज के साथ हटाए चूहे, मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर कॉलोनी का मामला।     


➡रामपुर- नेपाल से आए 16 लोगों हिरासत में लिया, दंपति समेत 16 से पूछताछ में जुटी पुलिस, नेपाल में ईंट भट्टे पर काम करते थे सभी, हाइवे किनारे पोल्ट्री फार्म पर छिपे थे लोग, थाना सहजादनगर पुलिस पूछताछ में जुटी, सभी लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा।


➡महराजगंज- क्वारेंटीन सेंटर से 5 नेपाली नागरिक फरार,  नेपाल सीमा से पुलिस ने सभी को पकड़ा, सीमा पर सर्च ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तारी, सभी नागरिकों को किया जाएगा क्वारेंटाइन, 23 दिनों से सीमा से सटे इलाके में रखे गए हैं नेपाली, दिल्ली,मुम्बई से घर जाने के लिए पहुंचे थे नागरिक।


➡उन्नाव- पुलिस अभिरक्षा से 2 शातिर चोर फरार,  अस्पताल में भर्ती 2 शातिर चोर फरार, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे दोनों, चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए थे दोनों, वार्ड की खिड़की तोड़ कर भागे दोनों, सांस फूलने की शिकायत पर भर्ती थे, दोनों का कोरोना टेस्ट आया था निगेटिव।    


➡प्रतापगढ़- विवाद पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, बीच बाजार में जमकर चली कुल्हाड़ी, पथराव, फायरिंग से इलाके में दहशत, हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर बवाल, सूचना पर पहुंची पुलिस कई लोगों को पकड़ा,  नगर के बिहारगंज बाजार का मामला। 


➡बरेली- 55 पुलिस कर्मियों को किया गया क्वारेंटाइन, सभी पुलिस कर्मियों का लिया गया सैम्पल, छुट्टी लेकर अपने घर गए थे सभी पुलिस कर्मी, लॉक डाउन के चलते नहीं आ पाए थे कर्मी, एतियातन सभी पुलिस कर्मियों को किया क्वारेंटाइन, 14 दिन बाद सभी की कराई जाएगी ज्वाइनिंग।


➡कुशीनगर- 133 विदेशी पर्यटकों की स्वदेश वापसी, थाई दूतावास-भारत सरकार में समन्यव, समन्यव के बाद वतन वापसी की व्यवस्था, कल बोध गया से जाएंगे वापस थाईलैंड, थाई एयर एशिया से जाएंगे वापस थाईलैंड, 5 बसों से 133 पर्यटक बोध गया रवाना। 


➡महोबा - कंटेनर से 90 मजदूरों को छोड़ने का मामला, जिला प्रशासन ने 90 मजदूरों को किया क्वारेंटीन, जनतंत्र इंटर कॉलेज में सभी को किया क्वारेंटाइन, SDM मजदूरों के थर्मल स्कैनिंग की जांच कराने में जुटे, कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡ग्रेटर नोएडा- क्वारेंटाइन सेंटरों पर दिख रही भारी लापरवाही,  सेंटर में लोगों को नहीं मिल रहा खाना- पानी, गुस्साए सैकड़ों लोगों ने जमकर किया हंगामा, क्वारेंटाइन किए गए लोगों ने किया हंगामा, एक साथ समूह में भीड़ सेंटर पर इकठ्ठा हुई, डीएम,एडीएम,एसडीएम,स्वास्थ विभाग की अनदेखी 


➡कन्नौज- कोरोना महामारी दौरान महिला कर्मी का निलंबन, तहसील में नियुक्ति महिला को किया निलंबित, एक माह से नहीं आ रही थी लापरवाह कर्मी, लापरवाही देख एसडीएम ने किया निलंबित, कन्नौज की तिर्वा तहसील का मामला।


➡कन्नौज - मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत, निजी कम्पनी में सर्वे का काम करता था,  रेलवे लाइन पार करते वक़्त हुआ हादसा, सदर कोतवाली के सरायमीरा में हुआ हादसा।   


➡गाजियाबाद- क्वारेंटाइन सेंटर में युवक की हालत बिगड़ी, बेहोश होने पर ले जाया गया अस्पताल, इलाज के बाद युवक की स्थिति में सुधार, बेहोश पड़े युवक का वीडियो हुआ वायरल, IMS कॉलेज के क्वारेंटीन सेंटर का मामला।    


➡ललितपुर- किशोरी के साथ रेप की कोशिश का मामला, आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, जिला अस्पताल चौकी के सामने का मामला। 


➡कानपुर- महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, भतीजे ने चाची की निर्मम हत्या की, पैसो के लेनदेन के चलते हत्या की, चाची की हत्या कर भतीजा फरार, घाटमपुर के गुरैय्यन गांव की घटना। 


➡शामली- मौलाना साद की तलाश में छापेमारी, दिल्ली पुलिस की शामली में छापेमारी, कांधला स्थित फार्म हाउस पहुंची टीम, दिल्ली पुलिस ने स्थानीय थाने को दी सूचना, तबलीगी जमात को लेकर साद पर दर्ज है मुकदमा।


➡ग्रेटर नोएडा - डीसीपी 3 ने रमज़ान को लेकर की बैठक, मुफ्तियों इमामों के साथ की गई बैठक, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की अपील, इमाम,मुफ्तियों ने भी लोगों से की अपील, डीसीपी 3 ने दादरी थाने में की बैठक।


➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 2 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, मुरादाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 96, 23 लोगों की जांच कोरोना निगेटिव आई, सीएमओ डॉक्टर एमसी गर्ग ने की पुष्टि। 


➡बहराइच- बहराइच में चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट, जिलाधिकारी के आदेश पर हॉटस्पॉट चिन्हित, 4 थाना क्षेत्रों के 6 हॉटस्पॉट किए गए चिन्हित, सभी हॉटस्पॉट को सील करने के आदेश, इन क्षेत्रों से मिले हैं कोरोना पॉजिटिव केस। 


➡कानपुर- कानपुर  में आज मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, कानपुर में फिर सामने आए कोरोना मरीज, 11 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि, कानपुर में अबतक कोरोना के 94 मरीज, कोरोना से अबतक 3 लोगों की मौत,7 ठीक।   


➡मथुरा- मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई फायरिंग, दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद फायरिंग, फायरिंग में महिला सहित एक दर्जन घायल, रास्ते में पड़े भूसे से गाड़ी निकालने पर विवाद, छाता थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।  


➡ग्रेटर नोएडा- बीट बाइक से पुलिस करा रही लॉक डाउन का पालन, सोसायटियों में लॉकडॉउन का पालन करा रही पुलिस, लोगों को बाहर ना निलकने के दे रही निर्देश, बिसरख क्षेत्र नोएड़ा एक्सटेंशन में पुलिस की गश्त।


➡बलिया- पुलिस-आबकारी विभाग ने की छापेमारी, छापेमारी के दौरान शराब माफिया फरार, मौके से पुलिस को नहीं मिली अवैध शराब,  सुखपरा क्षेत्र के गुरवां गांव का मामला।          


➡शामली- मौलाना साद के घर से लौटी दिल्ली पुलिस, 2 घण्टे तक चली जांच के बाद लौटी पुलिस, जानकारी ना मिलने के बाद वापस लौटी पुलिस।          


➡प्रयागराज- विवाद पर 2 पक्षों में जमकर मारपीट, मामूली विवाद पर दोनों पक्षों में मारपीट, मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, शिवकुटी के तेलियरगंज का मामला।     


➡सीतापुर- लोगों पर थूकने को लेकर विवाद, विरोध पर दंपित पर तलवार से हमला, युवक ने दोस्तों के साथ किया हमला, गंभीर घायल दंपति अस्पताल में भर्ती, शहर के लोनियनपुरवा का मामला।          


➡वाराणसी- वाराणसी में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा का लटका मिला शव, पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, चेतगंज थाना क्षेत्र के दलहट्टा इलाके का मामला।


➡हरदोई-  बैंकों के बाहर भारी भीड़ का मामला, डीएम पुलकित खरे ने जताई नाराजगी, 10 बैंकों को सुधार हेतु चेतावनी जारी।              
 
➡कानपुर- कानपुर में कोरोना के 3 और नए मामले, 3 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कानपुर में अबतक कोरोना के 94 केस, 85 एक्टिव, 3 की मौत, 7 लोग ठीक हुए।     


➡बुलंदशहर - किराया न देने पर वृद्ध महिला से की मारपीट, मकान मालिक के बेटे ने महिला से की मारपीट, महिला के साथ अभद्रता और मारपीट की, खुर्जा नगर के मोहल्ला बारादरी का मामला।  


➡फिरोजाबाद - भाई-भाई के विवाद में फायरिंग, पास में खड़ी महिला को लगी गोली, गोली लगने से महिला गंभीर घायल, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, रामगढ़ के गांव जरिया का मामला।


➡आगरा - दबंगों ने विक्षिप्त युवक को जमकर पीटा, लाठी-डंडों से विक्षिप्त युवक को पीटा, पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, बाह क्षेत्र के जुलहापुरी कस्बे की घटना।     


➡पीलीभीत- अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली खाईं में पलटी, ट्रॉली के नीचे दबकर मजदूर की मौत, भूसा लेने खेत जा रहा था मजदूर, पूरनपुर क्षेत्र के सकरिया का मामला।