ब्रेकिंग न्यूज़ :- 24 अप्रैल 2020 शाम 6:00 बजे तक की छोटी बड़ी खबरें  

 ➡दिल्ली - महरौली में सब्जी बेचने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में 6 और लोगों का कोरोना टेस्ट, अन्य संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाई जा रही.


➡दिल्ली - लॉकडाउन के बाद खुल सकती है मेट्रो, दिल्ली मेट्रो के नए नियम होंगे, नियम का पालन नहीं को एंट्री नहीं मिलेगी, सुरक्षा को लेकर CISF ने प्रस्ताव पेश किया, सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा
,आरोग्य सेतु एप के बिना एंट्री नहीं मिलेगी.


➡दिल्ली - दिल्ली में ज्वाइंट सीपी की तैनाती की गई, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने JCP तैनात किए, अलग-अलग रेंज में ज्वाइंट सीपी नियुक्त.


➡दिल्ली - दिल्ली का एक और अस्पताल कोरोना की चपेट में, 7 डॉक्टर समेत 14 मेडिकल स्टाफ संक्रमित, बाबू जगजीवन राव अस्पताल में मिले संक्रमित.


➡दिल्ली - महरौली में व्यू अपार्टमेंट सील किया गया, एक स्वास्थ्यकर्मी और ससुर कोरोना पॉजिटिव, परिवार में 9 लोगों में संक्रमण के लक्षण मिले, इस अपार्टमेंट में करीब 250 लोग रहते हैं.


➡दिल्ली - MCD का एक असिस्टेंट सैनिटरी इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला, नॉर्थ एमसीडी के रोहिणी ज़ोन में तैनात है सैनिटरी इंस्पेक्टर.


➡दिल्ली - प्लाज्मा थेरेपी पर केजरीवाल का बयान, प्लाज्मा डोनेट करने से डरे नहीं, 4 मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी कामयाब, प्लाज्मा डोनेट से दूसरों की जान बचेगी, आने वाले दिनों में और ट्रायल करेंगे-CM.


➡मुंबई - शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई, सेंसेक्स में 434 अंकों की गिरावट दर्ज, निफ्टी में 116 अंकों की गिरावट दर्ज.


➡लखनऊ - एमएलसी आनंद भदौरिया ने विधान परिषद के सभापति को पत्र लिखा, गरीब, मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए पैसा, 1 लाख 25 हजार रुपए देने की स्वीकृति दी, रेल,फ्लाइट के लिए मिला बजट गरीबों को.


➡लखनऊ - पवित्र माह रमजान की शुरुआत कल से, आज देखा जाएगा रमजान का चांद, कल से शुरू होगा पहला रोजा, पहली बार बाजारों में पसरा सन्नाटा, कोरोना के चलते मस्जिदों में नहीं होगी तरावीह, घरों पर रहकर लोग करेंगे इबादत.


➡नोएडा - नोएडा के लिए बड़ी राहत की खबर, कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या ज्यादा, 103 पॉजिटिव मरीजों में 54 मरीज ठीक हुए, 49 एक्टिव मरीजों का अभी चल रहा इलाज, मरीजों के डिस्चार्ज पर निगरानी रखी जा रही, लॉकडाउन की सख्ती से मरीजों की संख्या कम.


➡मुरादाबाद - मुरादाबाद में कोरोना के 2 नए मामले, मुरादाबाद में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, 90 लोगों की जांच रिपोर्ट में 87 सैंपल निगेटिव, मुरादाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 98 पार.


➡जालौन - मुस्लिम समुदाय ने सफाईकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया, उरई कोतवाली के बजरिया में सम्मानित हुए कर्मचारी.


➡मऊ - प्रेमी युगल घर से भागे, पुलिस ने पकड़ा, परिवार वालों को बुलाकर शादी कराई, लॉकडाउन के बीच प्रेमी युगल भागे थे, हलधरपुर क्षेत्र के इटौली गांव का मामला.


➡मथुरा - मथुरा में एक और कोरोना पॉजिटिव केस, एल-1 अस्पताल में मरीज भर्ती किया गया, मथुरा में अबतक 9 लोग कोरोना पॉजिटिव, परिवार के लोग क्वारेंटाइन किए जा रहे हैं, एसीएमओ डॉ भूदेव ने की पुष्टि.


➡कन्नौज - 2 पक्षों में विवाद के बाद खूनी संघर्ष, जमकर चले ईंट-पत्थर, 11 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, 4 लोगों की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर, गुरसहायगंज कोतवाली के सूलनपुर की घटना.


➡प्रयागराज - लॉकडाउन को देखते हुए हाईकोर्ट का आदेश, पूर्व में दिए अंतरिम आदेश 10 मई तक प्रभावी, जमानत के आदेश 15 मई तक रहेंगे प्रभावी-HC, कब्जा हटाने,ध्वस्तीकरण के आदेशों पर रोक, 
15 मई तक हाईकोर्ट ने रोक लगाई, सभी अदालतों के अंतरिम आदेशों को बढ़ाया.


➡गाजीपुर - जिले में लगातार तीसरी बार दिखा तेंदुआ, नोनहरा के सुसुन्डी गांव में फिर दिखा तेंदुआ, तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जुटी, तेंदुआ दिखने से इलाके में दहशत का माहौल, पहले भी तेंदुए ने 3 लोगों को घायल किया था, नोनहरा के शक्करपुर में घुसा था दूसरा तेंदुआ.


➡सहारनपुर -  फलों से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटा, थाना कुतुबशेर क्षेत्र के अंबाला रोड पर हादसा, ड्राइवर को नींद आने से ट्रक डिवाइडर से टकराया, ड्राइवर की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती, सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र का मामला.


➡सहारनपुर - सहारनपुर में कोरोना के 151 मामले, सहारनपुर में तेजी से फैल रहा कोरोना, सहारनपुर में आज भी एक दर्जन केस मिले.


➡कानपुर - उर्सला अस्पताल में नशे में धुत स्वास्थ्यकर्मी, मेडिकल स्टाफ से वार्ड बॉय ने अभद्रता की, शराब के नशे में डॉक्टर,नर्स के साथ अभद्रता, नर्स,डॉक्टर काम बंद करने की दे रहे धमकी.


➡हमीरपुर - लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों की NH-34 पर यमुना नदी के ब्रिज पर वाहनों से अवैध वसूली उजागर, दारोगा शिवम कुमार, सिपाही हर्षवर्धन सिंह वसूली करते कैमरे में कैद,  कुछेछा पुलिस चौकी में तैनात है सिपाही, हर्षवर्धन ने कैमरा छीनने की कोशिश भी की, पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली कैमरे में कैद.


➡रामपुर - टांडा क्षेत्र में बीती रात खूनी संघर्ष का मामला, दोनों पक्षों के 12 लोगों पर केस दर्ज हुआ, गंभीर घायल 9 लोग जिला अस्पताल में भर्ती, हिंसा में मारे गए युवक का होगा पोस्टमार्टम.


➡गाजीपुर - 20 अप्रैल के बाद कोई पॉजिटिव केस नहीं, फिलहाल जिले में सिर्फ एक कोरोना मरीज, 5 लोगों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आई.


➡बस्ती - बस्ती में 3 नए कोरोना के पॉजिटिव केस, करोना पॉजिटिव की संख्या में हुआ इजाफा, जिले में करोना मरीजों की संख्या पहुंची 23, मृतक युवक के रिश्तेदार हैं 3 करोना मरीज, चाचा,मौसा और चचेरे भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की पुष्टि.


➡वाराणसी - युवा इंजीनियर ने तैयार किया स्मार्ट अलार्म, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएगा अलार्म, नियम का उल्लंघन करने पर बजेगा अलार्म, डायल-112 को डिवाइस से मिलेगी सूचना, मेक इन इंडिया की प्रेरणा से बनाया अलार्म.


➡पीलीभीत - सांड के हमले में किसान की मौत, आवार पशु नहीं पकड़ पा रही नगर पालिका, घटना के बाद सांड को किया ट्रेकुलाइज, बिलसंडा के मदगरपुर राठ गांव का मामला.


➡हमीरपुर - हमीरपुर में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, 184 सैंपल की रिपोर्ट में 149 रिपोर्ट निगेटिव मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुष्टि की.


➡हमीरपुर - 9 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात, गांव के ही दबंग युवक ने दुष्कर्म किया, पीड़ित परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज, पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट किया, मौदहा इलाके के घटकना का मामला.


➡मथुरा - कोरोना पॉजिटिव मरीज पहुंचा जिला अस्पताल, डॉक्टर्स,स्टाफ और मरीजों में मच गया हड़कंप, एल-1 अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा गया, जिला अस्पताल का सेनेटाइज किया जा रहा, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हुई.


➡सुल्तानपुर - 182 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, पुलिस को देख वाहन चालक फरार हुआ, लॉकडाउन में शराब की कालाबाजारी का खेल, लम्भुआ के सेमरी राजापुर गांव का मामला.


➡लखीमपुर - चूल्हे की चिंगारी से गांव में लगी आग, आग की चपेट में एक दर्जन से अधिक घर, लाखों रुपए का नुकसान,2 मवेशी भी झुलसे, निघासन के जोखी पुरवा का मामला.


➡हरदोई - सरसों तेल की फैक्ट्री, दुकानों पर सिटी मजिस्ट्रेट ने रेलवेगंज में छापा मारा, लगातार शिकायत मिलने पर छापेमारी, सर्कुलर रोड पर धर्मवीर तेल फैक्ट्री पर छापा.


➡शामली - शामली में 13 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, दो बांग्लादेशी, 8 त्रिपुरा, 1 असम का निवासी है, संपर्क में आने वाले 2 मरीजों की भी रिपोर्ट निगेटिव, जिलाधिकारी जसवीर कौर ने दी जानकारी.


➡उन्नाव - उन्नाव में 26 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस, 22 अप्रैल को लिए गए थे सभी सैम्पल, उन्नाव में अभी एक कोरोना पॉजिटिव केस.


➡कुशीनगर - GPS लगा पक्षी मिलने से मचा हड़कंप, रामपुर पट्टी गांव में ग्रामीणों की भीड़, पक्षी के शरीर में लगा GPS मॉनिटर, बिहार सीमा से सटे इलाके में हड़कंप, वन विभाग ने सूचना पर पक्षी पकड़ा.


➡संभल - जिले से भेजे गए जांच के लिए 545 सैम्पल, 200 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी, जिले में 5 क्वारेंटाइन सेंटर चलाए जा रहे हैं, जिले में अबतक कोरोना मरीजों की संख्या 10, CMO डॉ अमिता सिंह ने जारी किए आंकड़े.