✅दिल्लीः पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं हुए हैं ठीक
✅दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 190 नए मामले आए सामने, आंकड़ा हुआ 3108
✅कोरोना के मुद्दे पर अमेरिका ने फिर चीन को घेरा, कहा- जिम्मेदार ठहराए जाने की जरूरत
✅सुप्रीम कोर्ट का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, दो रजिस्ट्रार हुए होम क्वारनटीन
✅राजस्थानः कोरोना से आज 9 की मौत, एक दिन में वायरस से मरने का ये है सबसे बड़ा आंकड़ा
✅महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 522 नए केस मिले, पीड़ितों की संख्या हुई 8590
✅महाराष्ट्रः कोरोना वायरस की चपेट में आने से आज 27 की हो गई मौत
✅महाराष्ट्रः पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 522 नए केस आए सामने
✅दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 99 हुई, कल तक इनकी तादाद 97 थी
✅दिल्लीः कार्मिक मंत्रालय के प्रशिक्षण प्रभाग में अधिकारी की अचानक मौत के बाद दफ्तर सील
✅हरियाणाः सोनीपत से ले जाकर दिल्ली की आजादपुर मंडी में फल और सब्जियां बेचने पर रोक
✅आगरा के मेयर बोले-सीएम योगी को पत्र लिखने के बाद हालात हुए बेहतर, पहले की थी शिकायत
✅कोरोना वायरस का कहरः नोएडा में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर हुई 46, पहले थी 40
✅महाराष्ट्र में 8590 कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 369 लोगों की मौत
✅पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से एक और डॉक्टर की मौत, अब तक दो डॉक्टर की जा चुकी है जान
✅देश में कोरोना वायरस के कुल 28,380 मामले, 886 लोगों ने गंवाई जान
✅अमेरिका: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,303 लोगों की मौत
✅चीन कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकता था, हम जांच कर रहे: डोनाल्ड ट्रंप
✅कोरोना: एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की चर्चा
✅पाकिस्तान: दक्षिण सिंध प्रांत के गवर्नर कोरोना पॉजिटिव पाए गए
✅अमेरिका: न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से अब तक 17,515 लोगों की मौत
✅दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,02,303, अब तक 2,08,131 लोगों की मौत
✅पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 293 लोगों की मौत
✅पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 14 हजार के करीब पहुंची
✅बांद्रा मामला: आरोपी विनय दुबे की पुलिस हिरासत आज हो रही है खत्म
✅मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के तौर पर आज शपथ लेंगे दीपांकर दत्ता
✅बुलंदशहर 2 साधुओं को बुलंदशहर में काट डाला मंदिर में 2 साधुओं की निर्मम हत्या आरोपी ने धारदार हथियार से की हत्या लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपामंदिर परिसर में सो रहे थे दोनों साधुसूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा,