"सभी पत्रकार बंधु ग्रुप मेंबर और हमारे सहयोगी भाई से एक ही निवेदन है अब ब्रेकिंग रात में 8:00 बजे या 10:00 बजे की ब्रेकिंग ही दी जाएगी"
➡मुंबई - बॉलीवुड अभिनेता #IrrfanKhan का निधन। अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. #IrrfanKhan आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखे थे.
➡दिल्ली - राजस्थान में 19 और कोरोना मरीज मिले, 19 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, अब राज्य में कोरोना के कुल 2383 मामले, 19 नए मामले-जयपुर से 5, अजमेर से 11, उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर से 1-1 हैं.
➡दिल्ली - 11 व्यापारियों का कोरोना पॉजिटिव, आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े सभी व्यापारी, संपर्क में आए लोगों का पता लगया जा रहा.
➡दिल्ली - प्रियंका गांधी ने रिटायर्ड कर्नल के जन्मदिन मनाने पर ट्विट किया, बड़ी से बड़ी समस्याओं पर पार पा सकते हैं, मानवीयता और संवेदना जिंदा है, सबको इसी तरह प्यार बांटना चाहिए, पंचकूला में पुलिस ने मनाया कर्नल का जन्मदिन.
➡दिल्ली - केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6.10 बजे पर खोले गए, पुजारियों ने बाबा केदारनाथ की पूजा-आर्चना की, पीएम मोदी के नाम पर पहली पूजा की गई.
➡दिल्ली - ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने भारत के राष्ट्रपति, पीएम को किया अनफॉलो, पीएमओ को भी व्हाइट हाउस ने अनफॉलो किया.
➡दिल्ली - बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने लिखा पत्र, मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट चलाने पर असंतोष, वीसी योजना के प्रति असंतोष व्यक्त किया, 95% वकीलों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.
➡मुंबई - NIA मुंबई ब्रांच के 15 अधिकारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई.
➡लखनऊ - कटरा आजम बेग पर स्वास्थ्य विभाग की नजर, कटरा आजम बेग में 8 कोरोना मरीज मिले चुके, स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें घरों में कर रही संपर्क, स्क्रीनिंग के साथ लोगों से पूछताछ भी कर रही.
➡लखनऊ - स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर फैसला, यूपी में एपिडेमिक डिजीज कंट्रोल अध्यादेश आएगा, लॉकडाउन तोड़ने, थूकने वालों पर सख्ती होगी, डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, पुलिस पर हमला महंगा पड़ेगा,
अध्यादेश में 7 साल की सजा,5 लाख का जुर्माना, कोरोना वारियर्स को सुरक्षा देगा नया एक्ट, एपिडेमिक एक्ट में सरकार ने संशोधन किया.
➡लखनऊ - राजधानी लखनऊ में कल से हॉटस्पाट इलाकों में चलेगी ओपीडी, लोगों को घरों में रोकने,बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के प्रयास, सुबह 10 बजे से दोहपर 3 बजे तक जांच होगी, मामूली बीमारियों को देखते हुए शुरू होगी ओपीडी.
➡बलरामपुर - जिले में मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग ने 3 हजार लोगों की सूची मानसिक चिकित्सकों को सौंपी, क्वारंटीन सेंटरों में बढ़ रहे मनोरोगी, मनोचिकित्सकों की टीम काउंसिलिंग में जुटी,
क्वारंटीन 341 मनोरोगियों का हो चुका इलाज.
➡अयोध्या - रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त का मामला, सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान, सीएम ने समुचित उपचार के डीएम,SSP को दिए निर्देश, सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने के निर्देश. हादसे में कई छात्र-छात्राएं हुए थे घायल, प्रयागराज से कुशीनगर जा रही थी बस, खड़ी ट्रक में पीछे से टकराई रोडवेज बस, 11 छात्र-छात्राएं जिला किए गए रेफर, बीकापुर के बिलारी के पास हुआ था हादसा.
➡चित्रकूट - खनिज विभाग ने 9 ट्रकों को किया सीज, कई ट्रकों के चालक ट्रक छोड़कर हुए फरार, आवश्यक खाद्य सामग्री का पास लगाए थे, चित्रकूट के पहाड़ी कस्बे का मामला.
➡चित्रकूट - आबकारी टीम पर लोगों ने किया हमला, शराब बनने की सूचना पर पहुंची थी टीम, आरोपियों ने आबकारी टीम पर किया हमला, आरोपियों ने महिला आरक्षी की वर्दी फाड़ी, 2 लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज, सदर कोतवाली के टिकुरा गांव का मामला.
➡मेरठ - विचित्र चमगादड़ों के शव मिलने से हड़कंप, सामान्य चमगादड़ों से काफी विचित्र हैं, आबादी वाले इलाके में लगभग 2 फीट लंबे चमगादड़ों के शव मिले, परतापुर के महरौली में मिले चमगादड़ों के शव.
➡मेरठ - आरती किराना स्टोर पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में पान मसाला किया बरामद, ब्लैक में बेचा जा रहा था पान मसाला, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, लगभग 3 लाख से अधिक का माल बरामद, कंकरखेड़ा के गुरु नानक बाजार का मामला.
➡संभल - संभल में अबतक 4 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 20 पहुंची, हॉटस्पाट इलाके में निकला कोरोना मरीज, नई सराय मोहल्ले में किशोरी कोरोना पॉजिटिव, नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने की पुष्टि.
➡नोएडा - बढ़ते कोरोना केसों को लेकर बढ़े हॉटस्पाट, नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या 134 हुई, नोएडा में कुल 50 जगह बनाए गए हॉटस्पाट, ग्रीन जोन में 16 ,ऑरेंज जोन में 10 हॉटस्पाट, रेड जोन में 24 इलाके हॉटस्पाट बनाए गए, नए इलाकों में संक्रमित मिलने से हॉटस्पाट, हॉटस्पाट में बरती जा रही ज्यादा सख्ती.
➡बिजनौर - बिजनौर में एक और कोरोना मरीज मिला, निजी डॉक्टर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, मेरठ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 29 पहुंची.
➡आजमगढ़ - लॉकडाउन में चोरी से शराब बेचने का मामला, डीएम ने 8 टीमों से कराई छापेमारी, 30 दुकानों पर रैंडम चेकिंग कराई गई, 12 दुकानों पर स्टॉक-रजिस्टर में अनियमितता, अनियमितता वाली सभी 12 दुकानें सीज, किसी भी हालत में शराब नहीं बिकने देंगे-डीएम.
➡गाजियाबाद - एसएसपी कलानिधि नैथानी का बयान, अभ्यस्त अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान, 106 हिस्ट्रीशीटरों की फाइलें खुलवाई-SSP, 57 लुटेरे, 29 चोर, 6 हत्यारों की फाइलें खुली,
14 गोकश अपराधियों की फाइलें खुली-SSP, एक दिन में 106 हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई.
➡फिरोजाबाद - अस्पताल में भर्ती मरीज ने की आत्महत्या, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था संदिग्ध मरीज, भर्ती होने के बाद नहीं मिल रही थी रिपोर्ट, संतोषजनक जवाब न मिलने पर दी जान, कोरोना रिपोर्ट की नहीं दे रहे थे सही जानकारी, टुंडला एफएच मेडिकल कॉलेज में था भर्ती.
➡चित्रकूट - लेखपाल का घूस लेने का वीडियो वायरल, किसानों से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, मुआवजा देने के नाम पर मांग रहा घूस, खंडेहा मौजे का लेखपाल है इब्दता हुसैन.
➡संतकबीरनगर - धनघटा सब्जी मंडी में उमड़ी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, संतकबीरनगर में कोरोना के 23 मरीज, पुलिस-प्रशासन नहीं लगा पा रहा लगाम.
➡ग्रेटर नोएडा - घरों के लिए पैदल निकले प्रवासी मजदूर, हरियाणा से बिहार के लिए पैदल ही निकले, 4 दिन में हरियाणा से छुपते छुपाते नोएडा पहुंचे, हाइवे के रास्ते बिहार पैदल ही जा रहे मजदूर, यमुना एक्सप्रेस-वे से पैदल जा रहे मजदूर.
➡सीतापुर - 2 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज, दोनों के क्लीनिक किये गए सील, जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, कमलापुर इलाके के कमलापुर का मामला.
➡एटा - क्वारंटीन सेंटर से भागे 4 कोरोना संदिग्ध, 1 महिला,3 पुरुष क्वॉरंटीन किये गए थे, 2 लोगों को वापस क्वारंटीन सेंटर लगाए गए, 2 अन्य संदिग्ध मरीजों की तलाश जारी, जेएलएन डिग्री कॉलेज क्वॉरंटीन सेंटर का मामला.
➡हापुड़ - खेत में काम करते समय 2 नकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली, युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, बहादुरगढ थाना क्षेत्र की घटना.
➡मेरठ - बिजली संविदाकर्मी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार 2 बदमाशों ने मारी गोली, स्कूटी ओवरटेक कर बदमाशों ने मारी गोली, लॉकडाउन पहरे के बाद भी मारी गई गोली, बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार, गंगानगर के एफआईटी कॉलेज की घटना.
➡गोंडा - चौक घंटाघर में पुलिस की बर्बरता, पुलिस ने दूधियों पर बरसाई लाठी, पुलिस का लाठी बरसाते वीडियो वायरल, दूधिया को पीटकर किया मरणासन्न, 8 पुलिसकर्मी मिलकर दूधिया को पीटा, 2 दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो, कल ही नवाबगंज पुलिस पर हुआ था हमला, नवाबगंज के चौक घंटाघर का पूरा मामला.
➡बरेली - बरेली में कोरोना मरीज की मौत का मामला, हजियापुर में आज कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा, शव को सेनेटाइज कर परिजनों को दिखाएंगे, सय्यदों वाली मस्जिद के कब्रिस्तान में दफनाएंगे
,नामित अधिकारी करवाएंगे सुपुर्द ए खाक.
➡फिरोजाबाद - फिरोजाबाद में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, SSI समेत 4 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव, रामगढ़ में तैनात है SSI समेत 4 पुलिसकर्मी, सभी को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती,
,जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने की पुष्टि, फिरोजाबाद में अबतक 103 कोरोना पॉजिटिव.
➡बाराबंकी - गर्भवती महिला ने 5 बच्चों को जन्म दिया, महिला की हुई नार्मल डिलीवरी,बच्चे स्वस्थ, सूरतगंज सीएचसी में बच्चों को दिया जन्म, मोहम्मदपुर खाला थाना निवासी है महिला
➡अमेठी - लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन ने अभी तक की बड़ी कार्रवाई, उल्लंघन करने पर 642 व्यक्तियों पकड़ा, 166 अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 164 वाहनों को अभी तक सीज किया है.
➡अमेठी - जिला प्रशासन ने कोटेदारों पर की कार्रवाई, 6 कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 12 सरकारी राशन की दुकानों को किया निलंबित, राशन वितरण में धांधली की शिकायत पर कार्रवाई.
➡ग्रेटर नोएडा - ग्रोनो में प्रशासन के दावों की खुली पोल, राशन न मिलने पर लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट, भारी संख्या में लोग पहुंचे कलक्ट्रेट, लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, बाहरी लोगों को नहीं मिल रहा राशन, भारी संख्या में कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए लोग, सूरजपुर के कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों लोग.
➡दिल्ली- स्पाइसजेट नहीं देगा पायलटों को सैलरी ,अप्रैल-मई की सैलरी नहीं देगा स्पाइसजेट ,कार्गो फ्लाइटों के पायलटों को मिलेगा पैसा ,ब्लॉक ऑवर प्लान के हिसाब से मिलेगा पैसा ,सभी पायलटों को आज भेजा गया ईमेल.
➡दिल्ली- इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया, थिएटर और वर्ल्ड सिनेमा के लिए बड़ी क्षति.
➡दिल्ली- स्पाइसजेट नहीं देगा पायलटों को अप्रैल-मई की सैलरी, कार्गो फ्लाइटों के पायलटों को मिलेगा पैसा, ब्लॉक ऑवर प्लान के हिसाब से मिलेगा पैसा, सभी पायलटों को आज भेजा गया ईमेल.
➡मुंबई- पालघर लिंचिंग मामले में कार्रवाई, कासा थाने के सहायक उप निरीक्षक सस्पेंड, 2 हेड कांसटेबल को निलंबित किया गया, 2 निरीक्षकों को पहले ही सस्पेंड किया था, कल थाने के 35 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ.
➡लखनऊ- सीएम योगी के साथ चल रही बैठक खत्म,लोकभवन में कोरोना पर चल रही बैठक खत्म,प्रदेश सरकार के राज्य मंत्रियों के साथ थी बैठक,स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों के साथ बैठक समाप्त.
➡लखनऊ- नगर निगम का कम्युनिटी किचन बंद, भोजन उपलब्ध नहीं करा पा रहा नगर निगम, जानकीपुरम इलाके में गरीब हो रहे परेशान, जानकीपुरम सेक्टर 28 का था कम्युनिटी किचन, राशन की कमी से बंद हो रहे कम्युनिटी किचन, जियामऊ म्युनिटी किचन में भी राशन की कमी, 8000 के बजाय 4000 ही पैकेट हो रहे तैयार, सभी कम्युनिटी किचन में भोजन के पैकेट की कमी.
➡आगरा- बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आगरा में कोरोना फाइटर कर रहे योगा,पीटी. पुलिस कोरोना फाइटर का फिटनेस का फंडा, पुलिस,कोरोना फाइटर कर रहे योगा,पीटी, मानसिक,शारीरिक फिटनेस के लिए नई पहल
,योगा और पीटी करने से दूर होगा तनाव.
➡चित्रकूट- नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला, जान से मारने के प्रयास का आरोप, नशे की दवा खिलाकर युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार, पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना.
➡महराजगंज- प्रयागराज में फसे 264 छात्र पहुंचे महराजगंज, फरेंदा के जयपुरिया कॉलेज में की गई जांच, फरेंदा विधायक ने छात्र-छात्राओं का जाना हाल, जांच के बाद होम क्वॉरेंटीन में भेजा गया.
➡कानपुर- DM,DIG ने रतनपुर के केडीए ड्रीम्स का किया निरीक्षण, कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर बनाया सेंटर, फ्लैटों को बनाया गया है क्वारंटीन सेंटर, डीएम के साथ केडीए के अधिकारी रहे मौजूद,
पनकी के रतनपुर कॉलोनी के मामला.
➡पीलीभीत- लॉकडाउन का माफिया उठा रहे फायदा, लोगों को घर पहुंचने के नाम पर कमाई, हरियाणा से पीलीभीत पहुंचाने के मांगे रुपए, पहुंचाने के लिए 35 हजार रुपए मांगे, डुप्लीकेट पास बनवाने का खेल जारी
, माफिया खुद को बताता स्वास्थ्य कर्मी, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीलीभीत के बरखेड़ा थाना का मामला.
➡फिरोजाबाद - मेडिकल कॉलेज में आत्महत्या का मामला, डीएम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, एफएच मेडिकल कॉलेज में की थी आत्महत्या, भर्ती रेलवे कर्मचारी ने किया था आत्महत्या.
➡फिरोजाबाद - अस्पताल में व्यक्ति के आत्महत्या का मामला, मृतक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती था व्यक्ति, कोरोना संदिग्ध होने पर कराया गया था भर्ती,
, कोरोना की सही रिपोर्ट न देने पर दी थी जान, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने ली जान, फिरोजाबाद डीएम ने निगेटिव रिपोर्ट की पुष्टि की, मेडिकल कॉलेज से 2 और मरीज हुए डिस्चार्ज, दो रिपोर्ट लगातार निगेटिव आने पर डिस्चार्ज.
➡अमेठी - कोरोना पीड़ित अमेठी के युवक की मुंबई के क्वारंटीन सेंटर में हुई मौत, सूचना पर मृतक के घर पहुंचे एसडीएम, SDM ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, पूरे ओझा भीखीपुर गांव निवासी था.
➡बिजनौर - कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने का मामला, हॉटस्पाट एरिया में पुलिस ने उड़ाया ड्रोन कैमरा, लॉकडॉउन का नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई, ड्रोन कैमरा देख लोग घरों में हुए कैद, शहर के चाहशीरी इलाके का मामला,
➡मुजफ्फरनगर - लॉकडाउन में सनसनीखेज मामला उजागर, शादी के लिए एंबुलेंस किराए पर ली गई, NGO की एंबुलेंस शादी के लिए किराए पर ली, गाजियाबाद में शादी करके लाए दुल्हन, हॉटस्पाट इलाके से शादी के लिए गए थे, हॉटस्पाट क्षेत्र में मिले थे 5 कोरोना पॉजिटिव, खतौली इलाके में 9 लोगों को किया क्वारेंटाइन, दुल्हा-दूल्हन समेत 9 लोग क्वारेंटाइन, खतौली के हॉटस्पाट इलाके का मामला,
➡जालौन - डीएम मन्नान अख्तर का अजीब फरमान, डीएम मन्नान के फरमान से जनता परेशान, आवश्यक सामग्री मांगने पर फरमान थोपा, 500 रुपये से अधिक पर मिलेगा राशन-डीएम, 200 रुपये से अधिक पर मिलेंगे फल- डीएम, 100 रुपये से अधिक पर मिलेली सब्जी-डीएम, उरई में मिले हैं 3 कोरोना पॉजीटिव, नगर के रेड जॉन एरिया को सील किया गया, डीएम ने सभी दुकानदारों को दिए आदेश,
➡मुजफ्फरनगर - पुरकाजी चेयरमैन जहीर फ़ारुकी ने गंभीर आरोप लगाए, कानपुर से आये मजदूर को भेजा गया घर, 4 मजदूरों को भेजा गया क्वारंटीन सेंटर, 1 को दलाल के माध्यम से भेजा गया घर, चेयरमैन ने पोस्ट और वीडियो की वायरल, स्वास्थ्य विभाग,प्रशासन पर सवाल उठाएउठाए,
➡बुलंदशहर - युवक का सीने में गोली लगा शव मिला, युवक की गोली मारकर हत्या की आशंका, शिकारपुर क्षेत्र के हिरनौट गांव की घटना, शिकारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची,
➡मैनपुरी - पुरानी रंजिश में दो पक्षों में फायरिंग, एक सिपाही की गोली मारकर हत्या, सैफई पीजीआई में इलाज के दौरान मौत, फर्रूखाबाद के राजेपुर थाने में तैनात था, सरकारी राशन की दुकान को लेकर रंजिश, भोगांव के नगला गेती गांव की घटना,
➡जालौन - डीएम मन्नान अख्तर का अजीब फरमान, डीएम मन्नान के फरमान से जनता परेशान, आवश्यक सामग्री मांगने पर फरमान थोपा, 500 रुपये से अधिक पर मिलेगा राशन-डीएम, 200 रुपये से अधिक पर मिलेंगे फल- डीएम, 100 रुपये से अधिक पर मिलेली सब्जी-डीएम, उरई में मिले हैं 3 कोरोना पॉजीटिव, नगर के रेड जॉन एरिया को सील किया गया, डीएम ने सभी दुकानदारों को दिए आदेश,
➡लखीमपुर - तमंचे के बल पर नाबालिग से रेप, शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी, तीन दिन बाद भी आरोपी अरेस्ट नहीं, फूलबेहड़ थाना क्षेत्र का मामला,
मुरादाबाद- 8 विदेशी जमातियों को अस्पताल से छुट्टी,इंडोनेशिया के रहने वाले है 8 जमाती,टूरिस्ट वीजा पर धर्म का प्रचार करने का आरोप,पुलिस में जमातियों को हिरासत में लिया,जमातियों के खिलाफ पहले से दर्ज है केस,मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में होंगे पेश,पासपोर्ट,महामारी,आपदा प्रबंध में केस दर्ज हैं,
➡शामली - दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट, मोबाइल को लेकर आपस में भिड़े दो समुदाय, दर्जनभर लोगों ने एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा, घायल युवक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, दो समुदायों में संघर्ष के बाद क्षेत्र में तनाव, पुलिस ने करीब 5 लोगों को हिरासत में लिया, सदर कोतवाली के पंसरियान का मामला,
➡गोंडा - कैसरगंज सांसद की सराहनीय पहल, खाद्य सामग्री के बाद अब पैसों से मदद, लॉकडाउन में गांव-गांव जाकर गरीबों, बुजर्गों, विकलांगों, विधवाओं को दे रहे आर्थिक मदद, वजीरगंज में सांसद ने दिए 250-250 रूपए, सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए की मदद, 10 दिनों से लगातार चल रहा कार्यक्रम,
➡अयोध्या- पीडब्लूडी के टेंडर में भ्रष्टाचार का लगा आरोप,अधिशाषी अभियंता भूपेष मणि त्रिपाठी पर आरोप,टेंडर के लिए 25 लाख घूस मांगने का आरोप,अनियमितता कर टेंडर पास करने का आरोप,यस जी इंटरप्राइजेज के गोपेश का आरोप.
➡वाराणसी - संतुष्टि हॉस्पिटल के प्रबंधक की दबंगई,मेडिकल छात्रों को छुट्टी के बाद भी बुला रहे,छात्राओं से नर्सिंग स्टॉफ का काम करवा रहे,छात्राओं ने प्रबंधक पर लगाया आरोप ,50 हजार अतिरिक्त फीस का लगाया आरोप ,रिजल्ट खराब करने का लगाया आरोप ,लंका थाने पुलिस को छात्राओं ने दी शिकायत.
➡लखीमपुर - लॉकडाउन में पुलिस-प्रशासन की लापरवाही ,बिना जरूरत के लोग घर से निकल रहे ,पुलिस-प्रशासन नहीं कर रहा कोई चेकिंग ,रोजाना सैकड़ों वाहन सड़कों पर निकल रहे,रेलवे फाटक पर आम दिनों जैसा लगा जाम ,शहर से लेकर कस्बों में लॉकडाउन फेल ,डीएम और एसपी नहीं दे रहे कोई ध्यान,
➡दिल्ली- गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला,लॉकडाउन की वजह से फंसे लोग घर जा सकेंगे,फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों को घर जाने की छूट,पर्यटकों को गृहमंत्रालय ने घर जाने की छूट दी,शर्तों के साथ घर जा सकेंगे फंसे मजदूर,अपने राज्य पहुंचने पर क्वारंटीन होना होगा,बसों के जरिए लोगों को उनके राज्य भेजा जाएगा,स्वस्थ होने पर अपने राज्य लौटने की इजाजत।
➡लखनऊ- राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू ने लिखा पत्र,चौ.राकेश टिकैत ने लिखा पीएम को पत्र,किसानों के नुकसान पर आर्थिक पैकेज दें,कोरोना महामारी में किसान को नुकसान-राकेश,1.5 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दें-राकेश,
➡लखनऊ- ग्राम विकास विभाग ने किए तबादले,सहायक विकास अधिकारियों के तबादले,ऑनलाइन किए गए तबादले ,मंत्री मोती सिंह ने किए ऑनलाइन तबादले,प्रोन्नत किये गए 154 ग्राम विकास अधिकारी
111 सहायक विकास अधिकारी जिले में तैनात,प्रमुख सचिव ग्राम विकास रहे मौजूद ,ग्राम विकास आयुक्त भी बैठक में रहे मौजूद।
➡ग़ाज़ीपुर- व्यापारी ने पुलिस कर्मी को धमकाया,पुलिस कर्मी को धमकाते वीडियो वायरल,लॉकडाउन के पालन की नसीहत कहासुनी,दबंग व्यापारी ने पुलिस कर्मी को दी धमकी,सदर कोतवाली के चीतनाथ घाट की घटना।
➡गाजियाबाद- विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखा पत्र,दिल्ली के एलजी को लिखा पत्र,लोनी समेत दिल्ली कर्मचारियों को लेकर पत्र,दिल्ली के फाइव स्टार होटलों में व्यवस्था हो,कर्मचारियों के रहने की होटल में व्यवस्था हो ,दिल्ली सरकार पर नंद किशोर गुर्जर का आरोप,दिल्ली सरकार और मौ.साद के बीच सांठगांठ,मौ.साद पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया,बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लिखा पत्र।
➡कौशांबी- CMO कार्यालय में डॉक्टरों ने उड़ाई धज्जियां ,डॉक्टरों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां,हाल में 100 से अधिक लोगों की कराई मीटिंग,चिकित्सकों के साथ ACMO कर रहे थे बैठक।
➡हरदोई- अनियमितता पर कोटे की दुकान सील,डीएम के निर्देश पर किया गया था निरीक्षण,कोटे का डिप्टी कलेक्टर ने किया था निरीक्षण ,निरीक्षण में पाई गई विभिन्न खामियां,कासिमपुर के पिलखनी गांव का मामला।
➡सिद्धार्थनगर- सरकार की मदद में प्रधान ने किया खेल ,जनधन खाते में भेजे गए रुपयों में खेल ,गरीबों के 500 रुपए में प्रधान ने 300 लिए ,जिलाधिकारी ने मामले की जांच के दिए निर्देश,नौगढ़ के रामपुर के परवानीनगर का मामला।
➡वाराणसी- कोरोना को लेकर डीएम का निर्णय,3 मई तक दुकानों को बन्द करने का आदेश ,वाराणसी में रहेगा 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन,सिर्फ होम डिलीवरी, दूध की सप्लाई में दी छूट,सुबह 11 बजे से 12 बजे तक खुलेगी दूध की दुकान,शाम 6 बजे तक होगी गैस,दूध की डिलीवरी ,सब्जी मंडी सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे तक खुलेगी।
➡कानपुर- कानपुर में उपद्रवियों ने किया पथराव, स्वास्थ्य टीम पर उपद्रवियों का पथराव,पुलिस कर्मियों की टीम पर भी पथराव,पुलिस टीम को गली में सैकड़ों लोगों ने दौड़ाया,पुलिस टीम ने भागकर बचाई अपनी जान,सैकड़ों उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव,हॉटस्पॉट एरिया चमनगंज में पथराव ,कोरोना मरीज के परिवार को लेने पहुंची थे,भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची,कानपुर में भी स्वास्थ्य टीम पर पथराव
मुरादाबाद के बाद कानपुर में भी पथराव हुआ,कानपुर पथराव पर सीएम योगी सख्त,गैंगेस्टर औऱ एनएसए की कार्रवाई होगी,कोरोना वॉरियर्स पर उपद्रवियों का पथराव,अचानक गली से निकल आए सैकड़ों लोग,सैकड़ों लोगों ने घेरकर पुलिस पर किया पथराव।
➡उन्नाव- अवैध शराब के साथ 6 लोग गिरफ्तार, स्कार्पियो से लेकर जा रहे थे 10 पेटी शराब ,पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा,कोतवाली उपुलिस और स्वाट टीम ने पकड़ा।
➡प्रतापगढ़- आबकारी विभाग की छापेमारी से हड़कंप,कुंडा में पकड़ी गई बड़े पैमाने पर शराब,अवैध शराब बेच रही महिला गिरफ्तार,कुंडा के टिलौरी मोड़ से हुई गिरफ्तारी।
➡वाराणसी - कोरोना को लेकर डीएम का निर्णय,3 मई तक दुकानों को बन्द करने का आदेश ,वाराणसी में रहेगा 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन,सिर्फ होम डिलीवरी, दूध की सप्लाई में दी छूट, सुबह 11 बजे से 12 बजे तक खुलेगी दूध की दुकान,शाम 6 बजे तक होगी गैस,दूध की डिलीवरी ,सब्जी मंडी सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे तक खुलेगी।
➡जौनपुर- दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत,दो लोगों की मौके पर ही मौत ,3 लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत,घायलों को अस्पताल ले जाते समय हादसा,3 और घायलों की सड़क हादसे में हुई मौत, गांव में 5 लोगों की मौत से हाहाकार मचा ,बरसठी के सरसरा,मियांचक का मामला,
➡सुल्तानपुर- पंचायत सदस्य अजय जायसवाल पर केस ,धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में केस ,कांग्रेस नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज ,नगर पालिका अध्यक्ष के पति भी हैं अजय ,नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा।
➡देवरिया- मीट के बंटवारे पर दो पक्षों में चली लाठियां,मारपीट का वीडियो वायरल, केस दर्ज,भलुअनी में पड़री छत्रपति गांव का मामला।
➡संतकबीरनगर - बीजेपी कार्यकर्ता अतुल सिंह गिरफ्तार ,420, समेत आधा दर्जन धारा में केस दर्द ,दान की फर्जी बैंक रसीद की थी वायरल ,पुलिस ने अतुल सिंह के फर्जीवाड़े को पकड़ा ,मेहदावल पुलिस ने की कार्रवाई।