बुलन्दशहर, अनावश्यक बाइकों पर घूम रहे युवक को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ

 लोग घरों से बाहर बिना मास्क पहनें निकले तो होगी पुलिस की सख्त कार्यवाही "थाना प्रभारी


बुलन्दशहर : जरगवां लॉक डाउन के चलते बिना मास्क लगाए घूम रहे बाइक सवारों को पुलिस ने रोक कर कानूनी कार्यवाही करने की  सख्त चेतावनी देते हुए जमकर फटकार लगाई मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन के अन्तर्गत रामघाट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा, ने रामघाट जरगवां में बिना मास्क लगाए घूम रहे बाइक सवारों को रोककर जमकर फटकार लाकर दौड़ाया गया थाना प्रभारी, ने बताया है कि रामघाट जरगवां में सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे के बाद डॉक्टर मेडिकल स्टोर किसानों के लिए बीज खाद दवाई की दुकान छोड़कर किसी भी दुकानदार ने दुकान खोली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया फल सब्जी किराना मेडिकल स्टोर डॉक्टर की दुकान व किसानों के लिए बीज खाद दवाई की दुकान खोलने को कहा गया है अगर इनके अलावा अन्य दुकान खोली गयी तो या बिना मास्क पहनें घरों से बाहर निकलते मिले तो होगी पुलिस सख्त कार्रवाई ।