बुलन्दशहर, भाकियू (अंबावत) के कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को बांटी खाद्य सामग्री


बुलन्दशहर : शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के सौजन्य से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जनपद बुलंदशहर के चांदपुर रोड स्थित गन्ना मील के आस पास फसे गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की गई । यूनियन के जिला प्रभारी संजीव तेवतिया ने बताया कि देशहित में लिए गए प्रधानमंत्री जी द्वारा लॉकडाउन के फैंसले के कारण काफी संख्या में मजदूर जोकि मील के पास ही सड़क निर्माण कार्य कर रहे थे , वे वहीं फंस गए हैं , सूचना मिलने के तत्पश्चात मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई तथा प्रशासन से सहयोग की अपील भी की गई। सभी मजदूरों को यथास्थान ही रुकने की अपील की गई जिससे महामारी फैलने के संकट से बचा जा सके वहीं मजदूरों को आश्वस्त भी कराया गया है कि आवश्यकता होने पर मजदूरों को अन्य आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। भारतीय किसान यूनियन (अं) संकटकाल की इस भीषण परिस्थिति में किसान, गरीब मजदूरों के साथ खड़ी है। इस पुनीत कार्य में सहयोगी कार्यकर्ता नवीन कौशिक, पपेंद्र तेवतिया, विकास तेवतिया, रविन्द्र तेवतिया, अनुज तेवतिया उर्फ नूजी, सक्षम तेवतिया, जितेंद्र तेवतिया, प्रमोद तेवतिया , नितिन तेवतिया, अंकुर तेवतिया, सतीश तेवतिया उर्फ बाबू , सुशील तेवतिया आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।