बुलन्दशहर, चोरी छिपे चार गुना दामों पर बिक रहा है गुटखा, तम्बाकू

 काला बाजारियों को रास आ रहा है लॉक डाउन लाखों रुपये के बारे न्यारे, 


बुलन्दशहर : शिकारपुर व उससे लगे आसपास के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुटका पर लॉक डाउन तक नये आदेश आने तक प्रतिबंध लगने के बाबजूद चोरी छिपे चार गुने दामों पर बिक रहा है गुटका बेचनें वालो की हो रही है पौं बारह लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ जाने की घोषणा होते ही 5 रुपये में बिकने बाला गोल्ड मोहर, दिलबाग, पान मसाला, शिखर, चेनीखेनी, तानसेन, 20 रुपये में 5 वाला दिलबाग व तानसेन, गोल्ड मोहर, दिलबाग, पान मसाला, शिखर, चेनीखेनी, गुटका बिक रहा है 15 रुपये में एजेंसी के स्टॉकिस्टों के लाखों रुपये के हुए बारे न्यारे जबकि प्रशासन का इस काला बाजारी व प्रतिबंध होने के बाबजूद बिक रहे गुखटों की ओर कोई ध्यान नही है क्योंकि प्रदेश सरकार ने माना था कि गुखटा खाने के बाद लोग सार्वजनिक रूप से इधर उधर थूकने से बचे रहेंगे क्योकि उनके थूकने से मुँह से लार द्वारा निकले कीटाणु वातावरण को दूषित करेंगे जिससें गुखटों पर प्रतिबंध लगने से चल रही बीमारी को रोक थाम करने में बहुत मदद मिलेगी उसके बाबजूद नगर क्षेत्र में गुखटों की एजेंसी के ओनरो ने लाखों रुपये की काला बजारी कर अपने माल को क्षेत्र में फैला दिया है जिससे बढे हुए लॉक डाउन के फैसले से उनके चेहरे खिल गये है और गुखटा खाने वाले तलवी 5 रुपये के गुटके के 15, 20, रुपये तक खरीद कर खाने पर मजबूर है वही प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा बुधवार को कुछ गुखटों कि पेटी पकड़ी हैं ।