बुलन्दशहर, डीएम एसएसपी ने वीआईआईटी कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण


बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने ग्राम सुनेहरा खुर्जा रोड निकट वीआईआईटी कॉलेज में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया यहॉ 500 मरीज क्षमता की व्यवस्था की जा रही है उन्होंने यहां पर कोविड श्रेणी एल-1 हॉस्पिटल बनाये जाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था, डॉक्टर, स्टाफ, आँक्सीजन सिलींडर, मरीज एवं डॉक्टर हेतु खाना, साफ-सफाई एवं अन्य  सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिये साथ ही परिसर के एप्रोच रोड मरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग को एवं वार्डो में साफ-सफाई एवं खाना व्यवस्था में लगने वाले कर्मियों के पास की व्यवस्था करने के निर्देश अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिये निरीक्षण के समय सीएमओ डॉ0 के0एन0 तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।