बुलन्दशहर, डीएम ने एफ सी आई, पीसीएफ एवं भारतीय खाघ निगम के स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

 डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों के गेहूँ क्रय के उपरांत सीधा पैसा उनके बैंक खाते में भेजा जाए


बुलन्दशहर : नवीन मण्डी समिति बुलन्दशहर में एफसीआई, पी0सी0एफ एवं भारतीय खाद्य निगम के स्थापित गेहूँ क्रय केन्द्रों को औचक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने केन्द्र पर साफ-सफाई सही नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई कराने के निर्देश दिये तीनों केन्द्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित गेहूँ समर्थन मूल्य 1925/- प्रति कुंतल की दर से गेहूँ क्रय किया जा रहा है उन्होंने गेहूँ क्रय के उपरान्त पैसा सीधे किसान के खाते में भेजने के निर्देश दिये केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूँ खरीद होने के बावजूद गेहूँ का उठान नहीं कराया जा रहा है जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिलाधिकारी ने डिप्टी एआरएमओ के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करते हुए गेहूँ का उठान कराये जाने के निर्देश दिये उन्होंने केन्द्र पर आने वाले किसानों के लिए पीने का पानी, हाथ धोने के लिए व्यवस्था एवं केन्द्र पर कार्य करने वाले लोगों को भी कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया इस मौके पर किसानों द्वारा अपनी परेशानी से अवगत कराये जाने पर उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिये इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भी मौजूद रहे।