बुलन्दशहर, दो युवाओं ने रोबोट बनाकर कोरोना में सहायता के लिये अस्पताल उपयोग में दिये

 "डीएम ने दोनों युवाओं की प्रतिभा पर प्रशंसा की"



"दोनों युवाओं द्वारा अभी तक प्रशासन को दो रोबोट उपलब्ध कराएं गए है"


बुलन्दशहर : जिला प्रशासन द्वारा जनपद में स्थानीय प्रतिभा को आगे लाने के उद्देश्य से जनपद के निशान्त शर्मा मौहल्ला मुंशीपाड़ा एवं अतुल कुमार मौहल्ला साठा द्वारा बनाये गये रोबोट डेल्टा-3.0 को कोविड-19 में सहायता के लिए हाॅस्पिटल में उपयोग के लिए लिया गया इस रोबोट के द्वारा कोरोना संक्रमण से व्यक्तियों को वार्ड में खाना, दवा एवं सेनेटाइज किये जाने के लिए प्रयोग में लाया जायेगा जिससे संक्रमित व्यक्ति से कम से कम लोगों का सम्पर्क हो सके रोबोट में आॅटोमैटिक हेण्ड सेनेटाइजर लगाया गया है जो हाथ को पास ले जाने पर सेंसर डिटेक्ट कर हाथ को स्वत : ही हाथों में सेनेटाइजर निर्गत करेगा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने आज दोनों युवाओं द्वारा बनाए गए रोबोट का जायजा लेते हुए उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की अभी तक दोनों युवाओं द्वारा दो रोबोट प्रशासन को उपलब्ध कराये गए हैं जिनका उपयोग कोविड कंट्रोल रूम और कोविड अस्पतालों में किया जाएगा।