बुलन्दशहर, जिलाधिकारी ने स्थलीय रूप से व्यवस्थाओं का कई स्थानों पर लिया जायजा


बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कोविड-19 एल-1 श्रेणी के अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, पैरामैडिकल स्टाफ एवं अन्य चिकित्सीय स्टाफ के ठहरने हेतु नगर के सम्राट लाॅज में की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय रूप से जायजा लिया उन्होंने वहां पर ठहरे हुए चिकित्सकों से उनके खाने पीने एवं अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में भी जानकारी ली उपस्थित चिकित्सकों द्वारा व्यवस्थाओं को सही बताते हुए कोई समस्या प्रकाश में नहीं लायी गई यहां यह भी उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधीनस्थ स्टाफ के ठहरने हेतु शिप्रा एवं क्लासिक होटल में भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि कोविड अस्पताल में कार्यरत चिकित्सीय स्टाफ को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके उपरान्त सेकर्ड हार्ट्स स्कूल खुर्जा-दिल्ली हाईवे पर बनाये गये क्वोरेन्टाइन सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां ठहराये गये लोगों के विषय में जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया इस सेन्टर पर कुल 34 लोगों को क्वोरेन्टाइन किया गया है जिनमें आठ जमाती एवं चार महिला एवं आठ बच्चें भी शामिल है क्वोरेन्टाइन किये गये लोगों से जिलाधिकारी ने खाने-पीने एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी सदर डाॅ0 सदानन्द गुप्ता, उपस्थित रहे ।