बुलन्दशहर, कोरोना को रोकने हेतु नोडल अधिकारियों ने डीएम एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक


बुलन्दशहर : उ0प्र0 शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी पर जनपद में अंकुश लगाए जाने हेतु एवं पुलिस-प्रशासन के प्रयासों को प्रभावी मार्गदर्शन देने के आशय से जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ श्रीमती अनीता सी. मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक रत्न, द्वारा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सहित सीएमओ, चिकित्सकों व अन्य अधिकारीयों के साथ जिला पंचायत सभागार कक्ष में वैश्विक कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की गई बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरश : पालन सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए गए साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराते हुए लॉकडाउन का शतःप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये तथा यह भी निर्देश दिए गए कि जनपद में किसी स्थान पर कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के सम्बन्ध में कोई सूचना किसी भी स्तर से प्राप्त होती है तो स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए संक्रमित व्यक्ति को तत्काल क्वारंटाइन,आईसोलेशन सेन्टर भेजा जाए बैठक के उपरान्त नोडल अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थापित कोविड-19 आपदा कन्ट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।