बुलन्दशहर, मास्क न लगाने की लापरवाही पड़ेगी भारी


बुलन्दशहर : स्याना में कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण के खतरों के प्रति लोगों को आगाह करते-करते पुलिस का गला सूखने लगा है लेकिन लापरवाहों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है पुलिस विभाग प्रतिदिन प्रात : से लेकर रात्रि तक अनाउंस के जरिए लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तरीके बताते-बताते थक नहीं रहा है लेकिन अफसोस की बात है कि लापरवाह लोगों के कानों पर जूं है कि रेंग ही नहीं रही है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, एसएसआई महिपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र सिंह जादौन, एसआई राजबहादुर राठी, एसआई बिजेन्द्र कुमार शर्मा, सहित सभी पुलिसकर्मी स्थान-स्थान पर मास्क विहीन मिल रहे लोगों को कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए मुंह व नाक को मास्क अथवा गमछा इत्यादि से ढककर रखने के निर्देश दे रहे हैं उपलब्धता के आधार पर पुलिस मास्कविहीन मिल रहे नागरिकों को नि:शुल्क रूप से मास्क भी प्रदान कर रही है लेकिन चिंता का विषय है कि लापरवाह नागरिक गम्भीर होने के लिए तैयार नहीं हैं ऐसे भी मामले देखे जा रहे हैं कि कुछ लापरवाह मुंह पर मास्क नहीं लगाए हुए हैं लेकिन उनकी जेब में मास्क रखा मिल रहा है पुलिस अधिकारियों ने लापरवाह नागरिकों से अपने व परिवार तथा समाज के बचाव की दिशा में मास्क अथवा गमछे का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से किए जाने की अपील की है कोतवाली प्रभारी, ने स्पष्ट किया है कि न मानने वाले लापरवाहों के विरुद्ध सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी जैसा कि कई मामलों में किया जा चुका है ।