यूपी के बुलन्दशहर में चिमटा उठा ले जाने की शिकायत करने पर एक नशेड़ी ने शिव मन्दिर परिसर में सो रहे दो साधुओं की गला रेतकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी साधुओं की हत्या की जानकारी मिलने पर इलाके में हड़कम्प मच गया पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है अनूपशहर के पगोन में स्थित शिव मन्दिर परिसर में खून से लथपथ पड़े ये शव है साधु जागिन दास व शेर सिंह सेवादार के जिनकी देर रात को धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई थी दोनो पिछले 15 साल से इस मंदिर में रह रहे थे आज सुबह जैसे ही एक,दो लोग मंदिर में पहुँचे तो साधुओं के खून से लथपथ सब देख सकते में रह गए आनन-फानन में मामले की जानकारी पाकर जहां गांव सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए वही इलाका पुलिस भी घटनास्थल पर जा पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बुलन्दशहर के एसएसपी की मानें तो दो दिन पूर्व गांव के ही नशेड़ी युवक मुरारी बाबा का चिमटा उठा ले गया था जिसकी शिकायत करने पर बाबाओं की हत्या कर दी गई हालांकि पुलिस ने हत्यारोपी मुरारी को गिरफ्तार कर लिया है ।
बुलन्दशहर, मंदिर में सो रहे दो साधुओं की गला रेतकर की हत्या