बुलन्दशहर, फार्मासिस्ट को भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव "प्रसाशन चिंतित

 "डीएम एसएसपी ने स्थलीय निरीक्षण कर लिया स्थिति का जायजा,


"डीएम एसएसपी ने लोगों से घरों में रहने की अपील अनावश्यक घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही,


बुलन्दशहर : जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर कोतवाली नगर के अन्तर्गत मौहल्ला राधा नगर को हाॅट स्पाॅट घोषित करते हुए बैरिकेटिंग लगाकर सील किया गया है साथ ही पूरे मौहल्ले को सेनेटाइज किया गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए सेम्पल एकत्रित किये जा रहें है फार्मासिस्ट के परिवार के सभी सदस्यों को क्वारेन्टाइन सेन्टर भेजा गया है जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से एनाउन्समेन्ट कराया कि कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर अनावश्यक  न निकले और यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी किसी भी आवश्यकता के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मी को अवगत कराया जाये हाॅट स्पाॅट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता प्रशासन की ओर से करायी जा रही है उन्होंने सीओ को निर्देश दिये कि हाॅट स्पाॅट एरिया में अनावश्यक घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करें। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र, सीओ  राघवेन्द्र कुमार मिश्र उपस्थित रहे।