बुलन्दशहर, सेवकों ने गौशाला में गायों के चारे का प्रबंधन किया


बुलन्दशहर : स्याना समाजसेवी गौ सेवकों द्वारा स्याना गौशाला में गायों को चारे का प्रबंधन किया गया लांक डाउन के कारण मनुष्यों का ही नही, अपितु जीव-जंतुओं का जीवन भी खासा प्रभावित हो रहा है नगर स्थित गौशाला पहुंचे जवाहर गंज निवासी शिखर अग्रवाल व पंकज अग्रवाल ने गायों के लिए चारे का इंतजाम किया तथा गायों के लिए आवश्यक सामानों लगातार लाने की बात कही गौ सेवक शिखर अग्रवाल ने कहा कि हिन्दू धर्म में गायों का विशेष महत्व है हिन्दू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है शास्त्रों में गायों की सेवा रक्षा व पूजा करना पुण्य बताया गया है अग्रवाल ने कहा कि लॉक डाउन के चलते सड़क-रास्ते सुचारू न होने के कारण गायों को चारा-खल आदि की व्यवस्था नही हो पा रही है ऐसे में समाजसेवी को गौ सेवकों का फर्ज है कि अपनी जिम्मेदारी को आगे बढ़कर निभाएं शिखर अग्रवाल ने कहा कि वे निरंतर गोवंश के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री लाते रहेंगे पंकज अग्रवाल ने यही बात कहते हुए समर्थ लोगों से गोवंशो की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया!