बुलन्दशहर : अनूपशहर कोरोना की दहशत और लाक डाउन का असर गंगा स्नान पर्वो पर भी दिखाई दे रहा है चैत पूर्णिमा बुधवार को होने के बावजूद भी अनूपशहर में गंगा तट वीरान नजर आ रहे हैं प्रत्येक माह की अमावस्या और पूर्णिमा पर गंगा नगरी अनूपशहर, समेत और पूठ के कच्चे घाटों पर लाखों श्रद्धालु स्नान करते हैं लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते थे जिसके चलते आज गंगा घाट सूने दिखाई दे रहे हैं लोगों में कोरोना वायरस को लेकर डर है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को मान रहे हैं लोग।
चैत पूर्णिमा आज सूने पड़े गंगा के घाट कोरोना के डर से