आरोपी राशन डीलर पर फैसला करने का बना रहे दबाव पीड़ित परिवार दहशत में
बुलन्दशहर : थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव आकापुर टियाना में राशन डीलर को उस वक्त राशन बांटना भारी पड़ गया जब गांव के पांच दबंग लोगों ने राशन डीलर और घर की महिलाओं सहित राशन डीलर के भाई की पिटाई कर दी इतना ही नहीं दबंगों ने घर में घुसकर राशन डीलर के रजिस्टर भी फाड़ दिए और मशीन तोड़ने का भी प्रयास किया आपको बता दें कि थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव आकापुर टियाना में कुमारी मोना पुत्री सुखपाल सिंह सरकारी राशन की दुकान चलाती है कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए एक मीटर की दूरी पर अलग-अलग कई गोले बनाए हुए थे सभी लोग गोलों में खड़े होकर राशन ले रहे थे तभी गांव के पांच दबंग व्यक्ति आकर कुमारी मोना से बदतमीजी पर उतारू हो गए और पहले राशन लेने की बात पर अड़ गए जब कुमारी मोना ने उन्हें लाइन में लगने के लिए कहा और डिस्टेंस बनाकर खड़े होने के लिए कहा तो पांचों लोग आग बबूला हो गए और राशन डीलर के साथ बदतमीजी पर उतारू हो गए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने लगे और मार पिटाई करना शुरू कर दिया मशीन से राशन की पर्ची निकाल रही कुमारी मोना के भाई को भी बुरी तरह पीटने लगे शोर-शराबा सुनकर आई घर की महिलाओं को भी पांचो दबंग युवकों ने नहीं बख्शा उनके साथ भी हाथापाई कर दी और मशीन के पास रखा सरकारी रजिस्टर भी दबंग पांचों युवकों ने फाड़ दिया मशीन को भी तोड़ने का प्रयास किया इतनी ही देर में मार पिटाई के दौरान राशन की दुकान पर अफरा-तफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे शोर शराबा सुनकर देख जैसे ही आसपास के लोग वहां आए तो पांचों लोग मौके से फरार हो गए राशन डीलर कुमारी मोना ने पांचों लोगों के खिलाफ थाना बीबीनगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वही थाना प्रभारी बीवी नगर ने पांच लोगों मुकेश रामपाल सोहनलाल योगेंद्र शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है अब पांचो दबंग युवक कुमारी राशन डीलर पर फैसला बनाने का दबाव बना रहे हैं कुमारी मोना का कहना है उन पर दबंग युवक फैसले का दबाव बना रहे हैं भविष्य में उसके भाइयों को और परिवार के किसी भी मेंबर को अकेला मिलने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं राशन डीलर कुमारी मोना और उनका परिवार पूरी तरह भयभीत हो रहा है अब देखना यह है पुलिस पांचों आरोपियों को कितनी जल्दी सलाखों के पीछे पहुंचा कर उनके किए का दंड देती है।