दाऊपुर गाँव में कराया गया प्रधान व्दारा सैनिटाइजर स्प्रे


अलीगढ़ : दाऊपुर में कोरोना महामारी से बचाव रखने के लिए ग्राम प्रधान व्दारा दवाईयों का छिड़काव करवाया गया। गांव दाऊपुर के ग्राम प्रधान लक्ष्मन सिंह, ने छिड़काव करने वाली, ट्रैक्टर वाली मशीन मंगवाकर पूरे गाँव की गलियों में सैनिटाइजर की स्प्रे कराई, छिड़काव करते हुए मुख्य मार्गों और गलियों में रास्ते के दोनों ओर छिड़काव किया गया। और प्रधान लक्ष्मन सिंह ने गाँव वासियों से लाॅकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि इस महामारी से बचने के लिए बचाव ही उपचार है, घरों के अंदर रहकर इसका पालन करो। ताकि आने वाले समय में इस महामारी से हम सभी बच सकें।