दरोगा की पिस्टल से अचानक चली गोली ने दूसरे दरोगा की ले ली जान हुई मौत


बुलन्दशहर : बी.बी. नगर थाने के दरोगा की रात्रि में लगभग 12 बजे अचानक चली गोली से दूसरा दरोगा हुआ धरासाई प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि दरोगा बिजेन्द्र सिंह, थाने की तीसरी मंजिल पर अपने आवास में थे कि अचानक दरोगा नरेन्द्र पाल, उनके कमरे में शौच होने के लिये पहुँचे की अचानक उसकी सर्विस पिस्टल से गोली चल गई और गोली दरोगा बिजेन्द्र सिंह, के पेट में जा घुसी गोली चलने से थाने में हड़कम्प मच गया घायल दरोगा को पुलिस कर्मी किसी निजी अस्पताल में ले गए जहाँ उपचार के दौरान दरोगा की मौत हो गयी घटना की सूचना पर बुलन्दशहर एसएसपी, व एसपी सिटी, मौके पर पहुँचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली तो दरोगा घटना स्थल से फरार पाया वही आनन फानन में दरोगा नरेन्द्र पाल, की लोकेशन ट्रेस करने पर उसको गाजियाबाद जनपद के मंसूरी थाने की पीआरबी की पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको लेने के लिए बुलन्दशहर एसएसपी, के निर्देश पर स्याना सीओ मनीष कुमार यादव, रात्रि में ही रवाना हुए थे उधर एसएसपी का कहना है कि आरोपी दरोगा से पूछताछ की जायेगी और जो भी तथ्य सही निकलकर सामने आयेंगे जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी फिलहाल पुलिस गहनता से तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है वही दरोगा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।


पूरा मामला जनपद बुलन्दशहर के थाना बीवी नगर का बताया जा रहा है ।