डीएम, एसएसपी द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु हिन्दू-मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं गणमान्य,संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गई


बुलन्दशहर : वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता एवं परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा संयुक्त रूप से जिला पंचायत सभागार में जनपद के हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन, मस्जिदों के इमाम, हिन्दू-मुस्लिम समाज के गणमान्य,संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बृहद रूप से जागरूकता हेतु बैठक आयोजित की गई सभी से वार्ता कर अपेक्षा की गयी कि सभी समुदाय के लोग लाॅकडाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें तथा अपने परिवार व आप-पास केवल व्यक्तियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करें कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता एवं परिणाम से सभी को अवगत कराते हुए अपील की गयी कि अपने घरों में रहें अपरिहार्य स्थिति में ही घरों से बाहर निकलें किसी भी धार्मिक स्थल मन्दिर-मस्जिद आदि पर भीड़ एकत्रित न करें अपने घरों में रहकर ही धार्मिक कार्य पूजा-पाठ व नमाज सम्पादित करें। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा लाॅकडाउन नियमों का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का आश्वासन दिया गया सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत,जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए लाॅकडाउन नियमों का अरक्षश : पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए।