डीएम, एसएसपी ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण 


बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, ने तहसील सदर के अन्तर्गत डीएवी डिग्री काॅलेज में बनाये गये इंस्टीट्यूशनल क्वारेन्टाइन सेन्टर का निरीक्षण किया क्वारेन्टाइन सेन्टर में 14 दिनों के लिए रखने पर समय पूर्ण होने पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें उनके घरों के लिए भेजा जा रहा है साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिये गये हैं कि यहां से जाने के उपरान्त उन्हें 14 दिन तक होम कोरेन्टाइन में रहना है और किसी व्यक्ति से सम्पर्क स्थापित नहीं करना है यदि उनके द्वारा उल्लंघन किया जाता है उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार, एवं एसएसपी  संतोष कुमार सिंह, ने तहसील सदर में बनाये गये सामुदायिक किचन का निरीक्षण करते हुए इंस्टीट्यूशनल क्वारेंन्टाइन सेन्टर एवं जरूरतमंदों के लिए बनाये जा रहे भोजन का अवलोकन किया तहसील प्रशासन की ओर से लगभग दो हजार से ज्यादा बने हुए खाने के पैकेट एक समय में वितरित किये जा रहे हैं अन्न बैंक का निरीक्षण किये जाने पर सभी व्यवस्था सही पायी गई एसडीएम सदर द्वारा बताया गया कि अन्न बैंक के लिए एक बड़े गोदाम की व्यवस्था की जा रही है इसी प्रकार से जिला प्रशासन की प्रेरणा से राधा स्वामी सत्संग व्यास बुलन्दशहर द्वारा आश्रय स्थलों में रखे गये लोगों एवं जरूरतमंदों के लिए सामुदायिक किचन के द्वारा भोजन बनाकर तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसको तहसील प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन क्वारेन्टाइन सेन्टर एवं जरूरतमंद लोगों को वितरण किया जा रहा है जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर बनाये हुए भोजन का स्वयं सेवन करते हुए गुणवत्ता परखी इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र, एसडीएम डाॅ0 सदानन्द गुप्ता, सीओ सिटी राघवेन्द्र कुमार मिश्र उपस्थित रहे।