बुलन्दशहर : बीती रात जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा भ्रमण के दौरान थाना डिबाई एवं नरौरा में क्वारंटाइन स्थलों का देर रात औचक निरीक्षक किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनको बताया गया कि सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन दवारा मुहैया करायी जायगी सभी व्यक्ति वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 से लड़ने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करें एवं स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखें क्वारंटाइन स्थलों पर उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
डीएम एवं एसएसपी द्वारा डिबाई व नरौरा के क्वारंटाइन स्थलों का किया गया औचक निरीक्षण