देशभर की सभी छोटी बड़ी खबरें 23 अप्रैल 2020 सुबह 8:00 बजे तक की  

 ➡दिल्ली- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सम्बोधन,पीएम नरेंद्र मादी करेंगे सम्बोधन,24 अप्रैल को ग्राम पंचायतों का सम्बोधन,वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए करेंगे संबोधित।


➡दिल्ली- माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने लिखा पत्र,बिल गेट्स ने पीएम मोदी को पत्र लिखा,पीएम मोदी के कदम की तारीफ की,कोरोना रोकने के लिए कदम की तारीफ की,हॉटस्पॉट की पहचान, लॉकडाउन के कदम की तारीफ।


➡लखनऊ- लॉकडाउन के दौरान रमजान पर सुरक्षा के निर्देश,पर्याप्त प्रबंधन करने के लिए डीजीपी का निर्देश,सभी ADG जोन, IG जोन,एसपी को निर्देश,डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को दिया निर्देश,धर्मगुरुओं से बात,अपील करने के दिये निर्देश,धर्मगुरु रमजान में लोगों को अपील करें।


➡लखनऊ- सीएम योगी के पिता के निधन पर शोक,सीएम आवास पर पुष्पांजलि कार्यक्रम ,स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की स्मृति में पुष्पांजलि ,हृदय नारायण दीक्षित,स्वतंत्र देव सिंह रहे मौजूद,संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने पुष्प अर्पित किए,केशव मौर्य,दिनेश शर्मा ने पुष्प अर्पित किया,मंत्रिमंडल के सदस्यों ने पुष्पांजलि में लिया हिस्सा,पुष्पांजलि अर्पित कर आत्मा की शांति की कामना।


➡लखनऊ- पीजीआई ने कोरोना जांच रिपोर्ट दी,जिलों से 297 सैंपल जांच को आए ,सुल्तानपुर का एक सैंपल पॉजिटिव ,रायबरेली के 8 सैंपल पॉजिटिव आए ,14 कोरोना मरीज राजधानी हॉस्पिटल में भर्ती 
5 मरीज इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती ,9 पॉजिटिव मरीज आईसीयू में एडमिट-पीजीआई


➡लखनऊ- सिपाही से धक्का-मुक्की का मामला,थाना कैंट में कई धाराओं में केस दर्ज ,NSA  लगाने की पूरी तैयारी है,पुलिस कर्मी से धक्कामुक्की पर केस।


➡आगरा- SR अस्पातल से जुड़े लोग होम क्वांरेटाइन,रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद क्वांरेटाइन,हास्पिटल के डॉ बंसल-बेटे थे पॉजिटिव,दोनों गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती।


➡लखनऊ- सचिवालय में कर्मचारी संदिग्ध हुआ ,राज्य सम्पत्ति में हैं समीक्षा अधिकारी ,केजीएमयू में जांच के बाद घर भेजे गए,एक सप्ताह घर पर रहने की सलाह दी ,सचिवालय में कोरोना भय से कर्मचारी परेशान। 


➡वाराणसी- पानी की टंकी पर चढ़ी विक्षिप्त महिला ,टंकी पर महिला को मधुमखियों ने घेरा ,दमकल के 3 जवान मधुमखियों के हमले में घायल ,विक्षिप्त महिला को जवानों ने बचाया , वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र का मामला।


➡वाराणसी - चौकी प्रभारी के साथ 9 सिपाही क्वांरेटाइन,सभी में सर्दी-जुखाम की है समस्या,सभी काशी विवि के गेस्ट हाउस में क्वांरेटाइन,सिगरा नगर निगम चौकी के सिपाही क्वांरेटाइन।


➡बाराबंकी - लॉकडॉउन उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई,युवक को मेढ़क चाल चलवाकर सिखाया सबक,दरियाबाद के अन्तर्गत मुख्य चौराहे के मामला।


➡कानपुर- कानपुर में 4 नए कोरोना केस मिले,एक साथ 4 पॉजिटिव केस आए सामने,कानपुर में लगातार बढ़ रहे हैं मामले,किदवाईनगर के हैं चारों कोरोना पॉजिटिव।


➡मुरादाबाद - मुरादाबाद में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला,डायलिसिस के चलते महिला अस्पताल में थी भर्ती,महिला की हिस्ट्री तलाशने में जुटी स्वास्थ्य टीम,सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने की पुष्टि।


➡मथुरा- मथुरा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला,आगरा सब्जी मंडी से सब्जी लाता था युवक,स्वास्थ्य विभाग ने युवक को अस्पताल भेजा,मथुरा में मरीजों की संख्या हुई 7,ओल इलाके में 20 लोग क्वांरेटाइन किया गया,बलदेव इलाके में मिला कोरोना पॉजिटिव,सीएमओ मथुरा शेर सिंह ने की पुष्टि।


➡कौशाम्बी- शहर काजी खुशनूद अलाम एहसानी की अपील,रमजान माह में घर में रह कर करें इबादत,कोरोना से बचने के लिए इमाम ने की अपील,मस्जिद की जगह घर में पढ़े नमाज,सोशल डिस्टेंसिंग का सभी पालन करे।


➡नोएडा- नोएडा में एक और कोरोना मरीज मिला,कासगंज की 15 साल की बच्ची में मिली पॉज़िटिव,पीड़ित बच्ची को आईसोलेशन में भेजा गया,नोएडा में मरीज़ों की संख्या हुई 103,मरीज के परिजनों को किया गया क्वारेंटाइन।


➡अलीगढ़- अलीगढ़ में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, जेएन मेडिकल में सर्जिकल डॉक्टर पॉजिटिव,परिवार समेत किया गया क्वारेंटाइन,कोरोना पॉजिटिव मृतक के बेटा-बेटी पॉजिटिव,जिले में अब डॉक्टर समेत 5 कोरोना पॉजिटिव,उस्मानपाड़ा को बनाया गया हॉटस्पॉट,थाना देहली गेट इलाके में है उस्मानपाड़ा।


➡ग्रेटर नोएडा- आढ़तियों ने मंडी बंद करने का किया ऐलान,किसान,खरीदारों के कम पास बनने का आरोप,किसान को नहीं मिल रहे सब्जी के उचित दाम,किसानों ने मंडी में सब्जी लाने से किया इनकार
सोशल डिस्टेंस की उड़ रही थी धज्जियां,दादरी नवीन मंडी के आढ़तियों किया ऐलान।


➡नोएडा- मीडियाकर्मियों को 23 अप्रैल तक आवाजाही पर छूट,आईकार्ड और नाम की सूची दिखाकर छूट,मीडियाकर्मियों के लिए आवाजाही में छूट होगी।


➡सहारनपुर - महिला चिकित्सालय वार्ड में आदेशों का उल्लंघन ,आइसोलेशन वार्ड के पास महिला वार्ड में बनाया,डिलीवरी कराने आई महिलाओं को दिक्कतें ,सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
सेनेटाइजर की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई,जिला महिला चिकित्सालय का मामला।