सिरफिरे युवक द्वारा की गयी घटना से आसपास इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
बुलन्दशहर : डिबाई सिरफिरे युवक ने कूड़ा डालने गई महिला सहित करीब आधा दर्जन लोगों पर फावड़े से प्रहार कर दिया फावड़े के प्रहार से महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेते हुए ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डिबाई में भर्ती कराया है जहां पर घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है उधर पुलिस ग्रामीणों के आधार पर मामले की जांच में जुटी है
डिबाई कोतवाली की चौकी धर्मपुर क्षेत्र के गांव औरंगाबाद कसैर सिरफिरे युवक ने कूड़ा डालने गई महिला पर फावड़े से प्रहार कर दिया फावड़े के प्रहार से चंद्रवती 55 पत्नी ज्योति प्रसाद शर्मा की मौके पर मौत हो गई जबकि उसी दौरान महिला को बचाने आए करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए परिजनों के अनुसार मामले में मदन, प्रकाश ,सुमन, वीरपाल सहित रवि गंभीर रूप से घायल हो गए उसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डिबाई में भर्ती कराया है जहां पर घायलों की हालत कप गम्भीर देखते हुए प्रथम उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नही मिली है पुलिस ने बताया परिजनों की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाही की जाएगी ।