दिल्ली के कश्मीरी गैट स्थित एक रैन बसेरे में भीषण आग लग गई है। मौके पर फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां रवाना हो चुकी हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीरी गेट इलाके में शेल्टर होम में आग लगने की सूचना मिली है। मौके पर तुरंत दमकल की पांच गाड़ियों को रवाना किया गया है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
बता दें कि लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूर दिल्ली के अलग-अलग इलाके में बसे हुए हैं। ऐसे में कुछ मजदूर रैन बसेरों में ठहरे हुए है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लागू है।