दूसरे राज्यों से जरगवां न्याय पंचायत में पहुंच रहे लोगों से बढ़ रही खतरे की आशंका

आशाओं द्वारा सूची बनाकर देने के बाद भी नहीं चेत रहा स्वास्थ्य विभाग गांव में



बुलन्दशहर : जरगवां देश-विदेश में फैल रहे संक्रमित कोरोना वायरस को लेकर दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों का लगातार सिलसिला जारी है जिसे लेकर अब तक क्षेत्र में सैकड़ों लोग दूसरे राज्यों से यहां पहुंच चुके हैं अब तक न्याय पंचायत जरगवां के माजरा नगला कोठी नगला गर्वी नगला विधि नगला शुमाली गांव में 200 के करीब लोग आ चुके हैं
पंजाब हरियाणा दिल्ली नोएडा मध्य प्रदेश राजस्थान बिहार आदि प्रदेशों व जनपदों से आने लोगो का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है वैसे तो ग्राम प्रधान पूनम यादव व उनके पति वीरपाल सिंह यादव, ने गांव में डोडी पिटवा कर ग्रामीण जनता को सचैत कर दिया गया है और बाहर से आने वाले लोगों को गांव के स्कूलों में आइसोलेशन वार्ड बनाकर खाने पीने की व्यवस्था कर दी गई है और जनता से अपने अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है लेकिन ग्रामीण जनता कहां मानने को तैयार हैं बाहर से आने वाले लोगों की सूची गांव की आशा कर्मियों ने बना कर स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है लेकिन अभी तक  बाहर से आने वाले लोगों की जांच नहीं हो पाई जिसके कारण ग्रामीण जनता को कोरोना वायरस का भय सता रहा है ग्रामीण जनता का आरोप है कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के अफसर इसे कतई गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं जबकि शासन के बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं
इधर रामघाट पुलिस सड़कों पर बाइकों को लेकर बिना बजय घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है लेकिन जनता भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रही है यहां पर लुका छुपी वाला खेल चल रहा है जैसे ही पुलिस आती है ग्रामीण अपने घरों में घुस जाते हैं और पुलिस जाते ही तुरंत बाहर आकर जमघट लेकर खड़े हो जाते हैं इस भयंकर कोरोना वायरस को ग्रामीण हल्के में ले रहे हैं अभी इन लोगों को यह पता नहीं है कि अगर एक केस कोरोना वायरस का मिल गया तो पूरा गांव सील हो जायेगा।