एसपी देहात ने पहासू नगर के सभी धर्म गुरुओं के साथ की की बैठक


घरों से अनावश्यक बाहर निकले पर धारा 188 के अन्तर्गत होगी कार्यवाही



पहासू : बुलन्दशहर एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, ने कस्बा पहासू का लिया जायजा और सभी धर्म गुरुओं के साथ लाक डाउन के नियमों का पालन करने हेतु मीटिंग कर अपील की और बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी देने को भी जागरूक करा उनके साथ शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, सीओ गोपाल सिंह, पहासू थाना प्रभारी सहित क्षेत्र के सभी धर्मगुरु मौजूद रहे।