एसपी देहात ने शिकारपुर नगर का लिया जायजा अनावश्यक घरों से बाहर निकले पर होगी कार्यवाही

 दूध सब्जी एम्बुलेंस के वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को सीमा पर प्रवेश नही होने दिया जायेगा : कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार पाण्डेय



शिकारपुर : अपर पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर हरेन्द्र कुमार, ने शिकारपुर कोतवाली में पहले तो अधिकारियों से जानकारी करी फिर नगर के मुख्य बाजारों का जायजा लिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, से कहां कि नगर में गश्त करते रहे और लोगों से घर से बाहर ना निकलने कि अपील करें वहीं लोगों के खिलाफ धारा 188 के अन्तर्गत कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं मिली जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर एसपी देहात ने बुलन्दशहर के वीर खेड़ा गांव में नोएडा से आने वाले युवक में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने पर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है जिसके तहत एसपी देहात ने शिकारपुर नगर का जायजा लिया है कोतवाली प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा अपने क्षेत्र की सीमा में दूध सब्जी वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं होने दे उन्होंने कहा इस समय धारा 144 लागू है इसका उल्लंघन कर घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ धारा 188 के अन्तर्गत कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने बिना बजह मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर घूमने वाले वाहनों को सीज करने के सख्त  निर्देश दिए हैं इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गोपाल कुमार, ने कहा गांवों में किसी भी किराना सब्जी की दुकान नहीं खोली जाएगी अगर निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, क्षेत्राधिकारी गोपाल कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय,एस एस आई दिनेश प्रताप सिंह,एस आई सतेन्द्र कुमार,एस आई उपेन्द्र कुमार, आदि मौजूद रहे ।