बुलन्दशहर : अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला खुर्द में शामली व मुजफ्फरनगर जनपद के दर्जन भर मजदूर चौधरी किशनवीर सिंह के गन्ना कलेसर पर पराई का कार्य कर रहे थे अचानक कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉक डाउन की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी जिसके कारण मजदूर कलेसर पर फस गए है जिनकी जानकारी हल्का लेखपाल नरेन्द्र सिंह, ने मीडिया कर्मियों को दी गई जिस पर मीडिया कर्मियों ने सामाजिक संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा, को मिली महेश मीणा, तुरन्त अपनी टीम को लेकर कलेसर पर खानें पीने का राशन देकर इन्सानियत का फर्ज निभाया इस मौके पर रिंकू, पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार निगम, नरेन्द्र राघव, जगवीर मीणा, आदि लोगों मौजूद रहे कलेसर पर रहने वाले मजदूरों ने खाने पीने का सामान पाकर सभी को धन्यवाद दिया ।
गन्ना कलेसर मजदूरों को पत्रकार एवं सामाजिक लोगों ने मिलकर पहुँचाया खाघ सामग्री