गोरखपुर में 25 साल के युवक की कोरोना के चलते हुई मौत, 

सकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई है.


नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कहर के कारण उत्तर प्रदेश में पहली मौत की खबर आई है. यूपी के गोरखपुर जिले में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने से शहर में हड़कंप मच गया है. यह प्रदेश में किसी कोरोना पॉजिटिव की पहली मौत है. जिस युवक की मौत हुई है उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है.


केजीएमयू अस्पताल के मुताबिक गोरखपुर से जो सैम्पल आया था वह जांच में पॉजिटिव मिला है. गोरखपुर में हुई जांच भी सही थी लेकिन इसको केजीएमयू से क्रॉस चेक होना था.



गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना बताया गया था. यह जानकारी मिलते ही शहर में लोगों के बीच बेहद घबराहट फैल गई थी. जिस युवक की मौत हुई थी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को केजीएमयू दोबारा जांच के लिए भेजा गया था जिसमें उसकी मौत कोरोना वायरस के कारण से होने की पुष्टि की गई.


बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई थी वो महाराष्ट्र के मुंबई से कुछ दिन पहले लौटा था. उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसका सामान्य उपचार हो रहा था. उपचार के कई दिन बाद कोरोना का टेस्ट कराया गया था लेकिन उसकी रिपोर्ट पहले पॉजिटिव नहीं आई थी।