ग्रेटर नोएडा के डीसीपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी

 गौतमबुद्ध नगर : पुलिस के उपायुक्त राजेश कुमार सिंह की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर कोई व्यक्ति उनके जानने वालों और फेसबुक मित्रों से ठगी कर रहा है। यह जानकारी खुद डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने दी है। डीसीपी ने अपने सभी जानने वालों को आगाह करते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर कार्यालय की मीडिया सेल के व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज प्रसारित किया है।


राजेश कुमार सिंह अभी ग्रेटर नोएडा के डीसीपी हैं। उन्होंने अपने मैसेज में लिखा है, " प्रिय मित्रों, मैं पुनः आगाह कर रहा हूं, कोई मेरा फोटो और मेरे नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर आप लोगों को मैसेज करके पैसे मांग रहा है। उसे कतई न दें, सावधान रहें और उसका यूआरएल या बैंक नंबर, फोन नंबर हो तो मुझे तत्काल भेजें। ताकि, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।"


डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया, "किसी ने मेरी फेसबुक आईडी से मेरा फोटो लेकर नई फेसबुक आईडी मेरे नाम से बनाई है। मेरे फेसबुक फ्रेंड्स को रिक्वेस्ट भेज कर चैटिंग शुरू की। उन लोगों से परेशानी बताकर पैसे मांग रहा है। जिन लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई है, उनमें से कुछ लोगों ने मुझे फोन करके बताया कि आप तो पहले से ही फेसबुक पर हैं। दोबारा नया अकाउंट क्यों बनाया। इसके बाद मुझे इस जालसाजी का पता चला है। इसलिए मैंने अपने सभी जानने वालों और फेसबुक मित्रों को आगाह कर दिया है कि वह झांसे में नहीं आएं। मैंने साइबर सेल में शिकायत दे दी है। साइबर सेल एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन में जुट गई है।"


आपको बता दें कि यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। करीब एक सप्ताह पहले एक पत्रकार अनुराग त्रिपाठी का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था। इसी तरह लोगों को मैसेज भेजकर पैसे मांगे गए थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सीनियर कार्यकर्ता भावना राठौर के नाम से भी नया फेसबुक खाता बनाकर उनके दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। जब भावना राठौर को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने साइबर सेल से शिकायत की। शिकायत के बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पैसे मांगे और नहीं देने पर उनकी तरफ से अश्लील और भद्दे मैसेज फेसबुक पर पोस्ट करने शुरू कर दिए।


इतना ही नहीं जिले में तैनात रह चुके इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नाम से भी इसी तरह का एक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को भ्रमित किया गया और जालसाजी की कोशिश की गई। इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने भी करीब 10 दिन पहले पता चलने के बाद लोगों को इस बारे में आगाह किया था। कुल मिलाकर अब फेसबुक के जालसाज बड़े और नामचीन लोगों का फायदा उठाकर ठगी और धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।