हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले राष्ट्रीय मंत्री

 "एबीवीपी ने की बुलन्दशहर में संतो के हत्यारोपीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग,


बुलन्दशहर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत ने ग्राम पगौना,तहसील व थाना अनूपशहर,जनपद बुलन्दशहर में दो साधुओं जगन दास आयु 55 वर्ष सेवादास आयु 35 वर्ष के हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है दोनों संत भोलेनाथ मंदिर में पुरोहित का कार्य करते थे विगत कुछ दिनों पूर्व मुरारी उर्फ राजू एवं यशपाल ने मन्दिर में घुसकर कुछ सामान की चोरी की थी इससे पूर्व भी यह दोनों बदमाश साधुओं को परेशान करते और हत्या की धमकी देते थे जिसकी समय-समय पर थाने में सूचना दी गई किंतु पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके परिणाम स्वरुप उन दोनों बदमाशों ने दिनांक 27 अप्रैल दिन सोमवार की रात्रि में उपरोक्त दोनों साधुओं की हत्या कर दी थी अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री राहुल वाल्मीकि, ने कहा कि संतों की हत्या भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर प्रहार है अभाविप पगौना बुलन्दशहर में हुई संतों की हत्या की कड़ी निंदा करती है अभाविप के मेरठ प्रांत के प्रांत मंत्री सचिन चौधरी ने कहा कि पबोना बुलन्दशहर में हुई संतों की हत्या भारतीय समाज के लिए अपूरणीय क्षति है अभाविप संतो के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करती है अभाविप समस्त संत समाज से आग्रह करती है कि वर्तमान परिस्थिति में संयम बरतें जिला संयोजक दिवाकर चौधरी ने बताया इस संदर्भ में मेरठ प्रांत द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम प्रेषित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बुलन्दशहर को दिया गया है ।