जैसे ही देश में वैश्विक महामारी ने दस्तक दी है वैसे ही पुलिस की जिम्मेदारियां रात-दिन बढ़ गयी


बुलन्दशहर : स्याना वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में पुलिस की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती जा रही है अभी तक पुलिस के बारे में अधिकांशत: लोगों को यही जानकारी होती थी कि वह सिर्फ और सिर्फ अपराधों के लिए ही बनी है मगर जैसे ही देश में वैश्विक महामारी ने दस्तक दी है वैसे ही पुलिस की जिम्मेदारियां रात-दिन बढ़ गयी है जिसकी झलक स्याना में देखने को मिली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर के सभी बैंकों में आने जाने वाले लोगों की थर्मल स्कैनर से जाँच की कोरोना वायरस के चलते नगर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बैंकों में लोगों की काफी लम्बी लाइनें लगी हुई हैं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, ने सभी बैंकों में जाकर वहाँ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नही इन सभी बातों का जायजा लिया और वहाँ पर सभी लोगों की थर्मल स्कैनर द्वारा जाँच की और सभी को कोरोना संक्रमण से बचने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए उन्होंने लोगों को समझाया कि इस महामारी से बचाव के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोएं, हाथों से मुँह, नाक, आंख को छूने से बचें तथा घर पर ही रहें उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें स्याना स्थित पंजाब नेशनल बैंक, प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक व अन्य सभी बैंकों पर थर्मल स्कैनर द्वारा स्वयं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, ने जाँच की।