जनपद के सील किये गए हाॅटस्पाॅट का डीएम एवं एसएसपी द्वारा भ्रमण कर किया गया निरीक्षण


बुलन्दशहर : जनपद में थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वीरखेड़ा, थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला रुकनसराय व जहांगीराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला आहनग्रान, अंसारियान, राजपूतान व मौहल्ला बंशीधर को कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों के पाए जाने के कारण शासन के निर्देशानुसार सील किया गया हैं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसपी देहांत हरेन्द्र कुमार, एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के सील किये गए हाॅटस्पाॅट का निरीक्षण किया गया तथा हॉटस्पॉट सील करने के सम्बन्ध में शासन के आदेशों-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु भिन्न-भिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग एवं बैरियर लगाकर उचित पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है सील किए गए स्थानों पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को अधिकतम सुरक्षा के दृष्टिगत शावर कैप, ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, आदि वितरित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही लाउडहेलर के माध्यम से सील किए गए स्थानों पर लोगों को सचेत किया गया कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।