जरूरतमंद वर्ग की मदद के लिए किस तरह उठ रहे हाथ

 नवदीप संस्था ने 50 परिवारों को खाद्य सामग्री देकर की सहायता



बुलन्दशहर : गुलावठी कोरोना संक्रमण सुरक्षा के चलते सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन से ठप हुए लोगों के रोजगार के आज तिहर में दिन दैनिक मजदूरी वाले परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा होने लगा ऐसे में समाजसेवी होना आगे आकर उनकी मदद का बीड़ा उठाया है इस क्रम में आज नवदीप सामाजिक विकास संस्था के पदाधिकारियों ने संस्था की ओर से एकत्र किए गए खाद्य सामग्री जरूरतमंद वर्ग तक पहुंचाया यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन वर्मा ने कहा कि नगर भर में करीब 50 परिवारों को यह  सहायता संस्था की ओर से दी गई है। संस्था द्वारा दी गई खाद्य सामग्री में आटा, चावल, दाल, आलू, सरसों तेल एवं मिर्च मसाले के रूप में एक बैग प्रदान किया गया। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एसएफ सुल्तानी ने कहा कि पात्र एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए संस्था का यह मिशन संचालित रहेगा इस कार्य में सहयोग करने में संस्था के मेरठ मंडल अध्यक्ष संजय बी.लाल, राजकुमार वर्मा, राजा दयाल, डॉ.सतीश प्रजापति, पवनलता शर्मा, रोहित वर्मा, सोनू प्रजापति, महावीर प्रजापति, सोनू सैनी निक्की, वरुण वी.लाल, प्रशांत सेन मंगवाने, संतराम शर्मा, पीयूष गर्ग, लखन प्रजापति, हरिप्रकाश प्रजापति, गगन प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, सुनील प्रजापति, मोहनपाल, विजयपाल, राहुल दयानंद, संजय प्रजापति, दीपक रुड़कीवाल, दीपू सैनी, रोनित बाल्मीकि, गुरुवचन प्रजापति, रणजीत सिंह, मोहित प्रजापति आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।