राजस्थान : जोधपुर, कोरोना महामारी के समय में जहाँ लोग भुखमरी से परेशान हैं, तो दुसरी तरफ वहीं कुछ लोग फरिश्ते बनकर पहुंचा रहे हैं खना, ऐसा ही एक ममला जोधपुर में देखने को मिला है जहाँ पर आज भंडारे का 13 में दिन भी से परेशान सैकड़ों लोगों को आसाराम बापू के भक्त खिला रहे हैं खाना,
इस भंडारे को जय किशन नंदू, नीलम, काजल, इंदिरा, महेंद्र, शोभा, एम एल चौधरी, हर नारायण, माथुर शंकर प्रजापत, आदि सभी लोग मिलकर चला रहे हैं।