शिकारपुर : पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पथवारी मन्दिर के पास से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए नौ जुआरियों को 30,210 रूपये की नकदी मय ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता फिरोज पुत्र खलील निवासी मौ0 मुफ्तीवाडा कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, उवेश पुत्र रहीश निवासी उपरोक्त, मोहसीन पुत्र इकबाल निवासी उपरोक्त, साजिद पुत्र रहमत निवासी उपरोक्त, अरमान पुत्र इकबाल निवासी उपरोक्त, असद पुत्र यामीन निवासी उपरोक्त, शाहनु उर्फ शानू पुत्र नौशाद निवासी उपरोक्त, सादाब पुत्र उस्मान निवासी उपरोक्त, शाहरुक पुत्र इस्लाम निवासी उपरोक्त, अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर मुअसं-107/2020 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
जुआ खेलते नौ जुआरी 30,210 रुपये सहित शिकारपुर पुलिस ने किये गिरफ्तार