खानपुर में पुलिस ने दिखाई सख्ती बेवजह घूमने वालों को सिखाया सबक


बुलन्दशहर : खानपुर वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से बार बार लोगों से अपील की जा रही है कि घर मे रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंस का पालन करें और बेवजह घरों से बाहर न निकलें अत्यन्त आवश्यक हो तो मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें इसके बावजूद भी कुछ लोग आदेशों का उल्लंघन करते नजर आते हैं रविवार को पुलिस ने बिना मास्क व बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया पुलिस टीम ने घरों के बाहर बेवजह बैठे लोगों पर पुलिसिया डंडा चलाया और उन्हे लॉकडाउन का पाठ पढाते हुए घरों मे भेजा बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों की भी पुलिस टीम ने जमकर खबर ली जिससे जरूरी सामान लेने गए लोग भी सकते में आ गए पुलिस की अचानक बढ़ी सख्ती से कस्बे मे चर्चाओं का बाजार गरम हो गया थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा, पुलिस टीम के साथ बाजार व कस्बे के मुख्य चौराहों पर बिना मास्क व  बेवजह घूमने वालो को चेक करते नजर आए इस दौरान थानाध्यक्ष ने वाहन चालकों से लॉकडाउन के बाद भी सड़क पर निकलने का कारण पूछा तथा लोगों को अनावश्यक बाहर न जाने की चेतावनी दी गई ।